चुनार किला में 18 वर्षीय युवती की मौत युवक गंभीर घायल, मिर्जापुर

366


आज दिनांक 21.06.2022 समय करीब 14.30 बेज थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत स्थित चुनार किला पर घुमने आये युवक विशाल निषाद पुत्र नित्यानन्द निषाद उम्र करीब 18 वर्ष व युवती नेहा निषाद पुत्री राम सूरत निषाद उम्र करीब 18 वर्ष निवासीगण रयपुरिया थाना चुनार जनपद मीरजापुर चुनार किला से फिसल कर गिर गये । गिरने से विशाल उपरोक्त गंभीर रूप से घायल हो गये तथा नेहा उपरोक्त की मृत्यु मौके पर हो गयी । सूचना पर क्षेत्राधिकारी चुनार, प्रभारी निरीक्षक चुनार व चौकी प्रभारी कस्बा चुनार मय पुलिस बल मौके पर पहुँच कर घायल विशाल को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज हेतु जरिये एम्बुलेंस ट्रामा सेन्टर वाराणसी भेजा गया तथा मृतका नेहा के शव को चुनार पुलिस द्वारा कब्जे मे लेकर नियमानुसार आग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।