समाचारपोषण पाठशाला का आयोजन दिनांक 30 जून 2022 को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के...

पोषण पाठशाला का आयोजन दिनांक 30 जून 2022 को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से एन0आई0सी0 में किया जायेगा

मीरजापुर 27 जून 2022- जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि विभाग द्वारा जन-मानस एवं लाभार्थियों को विभाग की सेवाओं, पोषण प्रबन्धन, कुपोषण से बचाव के उपाय, पोषण शिक्षा आदि के सम्बन्ध में प्रथम पोषण पाठशाला का आयोजन गत माह किया गया था। इसी क्रम में इस माह भी सचिव की अध्यक्षता में पोषण पाठशाला का आयोजन दिनांक 30.06.2022 को अपरान्ह 12 से 02 बजे के मध्य एन0आई0सी0 के माध्यम से वीडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा किया जायेगा। इस कार्यक्रम का मुख्य थीम प्रभावी स्तनपान हेतु सही तकनीकी है। पोषण पाठशाला में विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त विषय विशेषज्ञों द्वारा शीघ्र स्तनपान केवल स्तनपान की आवश्यकता, महत्व, उपयोगिता आदि के सन्बन्ध में हिन्दी में विस्तार से चर्चा की जायेगी तथा वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों व अन्य द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर दिया जायेगा। इस कार्यक्रम लाइव वेब-कास्ट भी किया जायेगा, जिसका वेब लिंक https://webcast-gov-in/up/icds है। इस लिंक के माध्यम से कोई भी लाभार्थी आम जन मानस इस कार्यक्रम से सीधे जुड़ सकता है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं