समाचारनिरीक्षण के दौरान 05 सफाईकर्मी अनुपस्थित एवं 03 सामुदायिक शौचालय बन्द पाये...

निरीक्षण के दौरान 05 सफाईकर्मी अनुपस्थित एवं 03 सामुदायिक शौचालय बन्द पाये गये



मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी विकास खण्ड अधिकारियो से एक-एक गाॅव कराया गया निरीक्षण

बन्द पाये गये ग्रामो के एवं अनुपस्थित कर्मचारियो का एक दिन का वेतन काटने व स्पष्टीकरण का निर्देश

मीरजापुर, 11 जुलाई, 2022- प्रत्येक ग्राम पंचायतो में ग्राम स्तरीय अधिकारियो की उपस्थिति सुनिश्चित कराने एवं प्रत्येक ग्राम पंचायतो सामुदायिक शौचालयो के खुला रहने एवं सदुपयोग कराने तथा साफ सफाई के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा जनपद के 12 विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारियो से एक-एक गाॅव निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया, जिसके क्रम में खण्ड विकास अधिकारियो के द्वारा अपने क्षेत्रान्तर्गत एक-उक गाॅव निरीक्षण के उपरान्त निरीक्षण आख्या सांय 03 बजे तक प्रस्तुत किया गया।
विकास खण्ड राजगढ़ के ग्राम पचोखरा के निरीक्षण में सामुदायिक शौचालय खुला हुआ पाया गया जिसका सदुपयोग ग्रामीणो के द्वारा किया जा रहा हैं। शौचालय में साफ-सफाई संतोष जनक पाया गया परन्तु मौके पर सफाई कर्मी लवकुश कुशवाहा अनुपस्थित रहें। इसी प्रकार सीखड़ विकास खण्ड के ग्राम अदलपुरा में सामुदायिक शौचालय खुला था केयर टेकर श्रीमती सरिता देवी उपस्थित थी। शौचालय में साफ सफाई संतोषजनक रहा, सफाई कर्मी भी मौके पर उपस्थित रहें। विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत लखनपुर में सामुदायिक शौचालय खुला एवं केयर टेकर गीता देवी उपस्थित रही परन्तु महिला शौचालय के दरवाजा बन्द पाया गया। सफाई कर्मी अफसर जहाॅ उपस्थित रहें। सिटी विकास खण्ड के भटौली ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय बन्द पाया गया परन्तु सामुदायिक शौचालय में साफ सफाई की गयी सफाई कर्मी राम आसरे प्रजापति, दिनेश एवं बबोली गाॅव में उपस्थित पाये गये। हलिया विकास खण्ड के ग्राम पंचायत भटवारी सामुदायिक शौचालय खुला था साफ सफाई पायी गयी सफाई श्रीमती फोटो देवी अनुपस्थित रही जमालपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत जय पट्टी कला, सामुदायिक शौचालय खुला था साफ सफाई संतोष जनक पाया गया। सफाई कर्मी संतोष कुमार अनुपस्थित रहेे। विकास खण्ड छानबे के भटेवरा ग्राम पंचायत के सामुदायिक शौचालय खुला पाया गया सफाई संतोष जनक रही तथा केयर टेकर श्रीमती सोमारी देवी एवं सफाई कर्मी रवि प्रकाश व संजय कुमार उपस्थित रहें। नरायनपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत भौरही में सामुदायिक शौचालय बन्द पाया गया शौचालय साफ सफाई संतोषजनक पाया गया। सफाई कर्मी संतोष पाल, श्रीमती किरन एवं उमाकान्त यादव अनुपस्थित रहें। मझवा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बरैनी में सामुदायिक शौचालय खुला था साफ सफाई संतोष जनक पाया गया केयर टेकर श्रीमती सरिता देवी उपस्थित थी एवं सामुदायिक शौचालय में साफ सफाई ठीक पाया गया दूसरी केयर टेकर सीमा देवी साफ सफाई किया जा रहा था, सफाईकर्मी रेहाना बेगम भी मौके पर उपथित मिली। लालगंज विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बसही सामुदायिक शौचालय खुला एवं साफ सफाई संतोषजनक पाया गया, केयर टेकर सरिता देवी उपस्थित थी ग्राम बसही कला में 05 सफाई कर्मी सभी लोग अपने-अपने कार्य क्षेत्र में उपथित पाये गये। पटेहरा कला विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पटेहरा कला में शौचालय बन्द पाया गया परन्तु शौचालय की साफ सफाई संतोषजनक पाया गया। बताया गया कि सफाई कर्मी अवकाश पर हैं। विकास खण्ड पहाड़ी अन्तर्गत ग्राम पंचायत पहाड़ी में सामुदायिक शौचालय खुला था साफ सफाई संतोषजनक रहा केयर टेकर केसरा देवी एवं सफाई कर्मी संत राव, सुरेश कुमार एवं मनीष कुमार मौके पर उपस्थित मिलें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं