मीरजापुर विन्ध्याचल महायोजना 2031 के सम्बन्ध 19.07.2022 से 28.07.2022 तक जन सामान्य से प्राप्त आपत्ति एवं सुझाव की सुनवाई हेतु तिथि निर्धारित
मीरजापुर 12 जुलाई 2022- नगर मजिस्ट्रेट/सचिव मीरजापुर विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण विनय कुमार सिंह ने सर्व साधारण को अवगत कराते हुये कहा है कि मीरजापुर विन्ध्याचल विकास प्राधिकारण द्वारा अमृत योजना के अन्तर्गत जी0आई0एस0 आधारित मीरजापुर महायोजना 2381 (घारूप) के सम्बन्ध में जनसामान्य से आपत्ति / सुझाव दिनांक 01.04.2022 से 18.05.2022 तक मांगे गए थे। जिसके क्रम में कुल 3562 आपत्ति / सुझाव प्राप्त हुए हैं। जन सामान्य से प्राप्त आपत्ति एवं सुझावों की सुनवाई हेतु दिनांक 19.07.2022 से 28.07.2022 तक की तिथियों निर्धारित की गई। प्राप्त आपत्तियों की सुनवाई जुबली इण्टर कालेज, एमईपट्टी सिविल लाईन रोड मीरजापुर स्थित समागार में गठित समिति के समक्ष की जाएगी। आपत्ति एवं सुनवाई हेतु निर्धारित तिथियों निर्धारित की गयी है। उन्होने बताया कि आपत्तियो का क्रमांक 01 से 450 तक आपत्तियो की कुल संख्या 450 की सुनवाई दिनांक 19.07.2022 को की जायेगी। इसी प्रकार क्रमांक 450 से 900 तक कुल आपत्ति संख्या 450 20.07.2022, क्रमांक संख्या 901 से 1350 कुल आपत्तियो की संख्या 450 दिनांक 21.07.2022, क्रमांक 1351 से 1800 कुल आपत्तियो की संख्या 450 दिनांक 22.07.2022, क्रमांक 1801 से 2250 तक कुल आपत्तियो की संख्या 450 दिनांक 23.07.2022, क्रमांक 2251 से 2700 तक कुल आपत्तियो की संख्या 450 दिनांक 25.07.2022, क्रमांक 2701 से 3150 तक कुल आपत्तियो की संख्या 4500 दिनांक 26.07.2022 तथा क्रमांक 3151 से 3552 तक कुल आपत्तियो की संख्या 402 दिनांक 27.07.2022 को सुनवाई की तिथि निर्धारित की गयी हैं।
उन्होने बताया कि समस्त आपत्ति / सुझावकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि अपने-अपने क्रमांक के अनुसार निर्धारित तिथियों पर प्रातः 10ः30 बजे से सायं 04ः00 बजे तक अपनी आपत्ति / सुझाव के में समिति के समक्ष अपना पक्ष रखने हेतु साक्ष्यों सहित उपस्थित होने का कष्ट करें। ऐसे आवेदक को सुनवाई तिथि पर उपस्थित नहीं हो पा रहे हो उन सभी आपत्ति /सुझावकर्ताओं की सुनवाई दिनांक 28.07.2022 को प्रातः 10ः30 से 04ः00 बजे तक की जाएगी।