समाचारउचित राशन की दुकानों को कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में भी...

उचित राशन की दुकानों को कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में भी किया जाएगा विकसित ,मिर्जापुर



उचित दर की राशन की दुकानो को सी0एच0सी0 के रूप में विकसित करने सम्बन्धी कार्यक्रम सम्पन्न

प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा वीडियों कांफ्रेसिग के माध्यम से राशन के उचित दर के विक्रेता को किया गया सम्बोधित

मीरजापुर 14 जुलाई 2022- प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के उचित दर विक्रेताओ के दुकानो को कामन सर्विस सेंटर ( सी0एच0सी0) के रूप में विकसित किये जाने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। आयोजित कार्यक्रम के तहत उचित दर विक्रेताओ को सम्बोधित करते हुये मुख्यंमत्री ने कहा कि राशन की दुकानो पर सी0एच0सी0 के रूप में विकसित करने से उचित दर के विक्रेता आर्थिक रूप से जहाॅ स्वाबलम्बी बन सकेंगे वही उनका लाभांस में भी बढ़ोत्तरी आयेगी। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में संचालित 80 हजार राशन की दुकानो के विक्रेताओ मारजिन मनी को बढ़ाकर रू0 70 से 90 रू0 करने की घोषणा की गयी। मुख्यमंत्री द्वारा सिंगल स्टेप व्यवस्था सराहना की। इस अवसर पर मीरजापुर एन0आई0सी0 में जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र एवं अधीनस्थ अधिकारीगण तथा जनपद के उचित दर के विक्रेता उपस्थित रहें। जिन्हे मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं