समाचारलैपटाप वितरण सहित कई परियोजनाओं का लोकार्पण 22 दिसम्बर को-- कैलाश चैरसिया...

लैपटाप वितरण सहित कई परियोजनाओं का लोकार्पण 22 दिसम्बर को– कैलाश चैरसिया मीरजापुर

मीरजापुर, 21 दिसम्बर, 2016( प्रदेश के बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास पुष्टाहार राज्य मंत्री कैलाश चैरसिया कल दिनांक 22 दिसम्बर को ए0एस0 जुबिली इण्टर कालेज के प्रान्गण में आयोजित समारोह में मेघावी छात्रों कों लैपटाप वितरण सहित कई परियोजनाओं का लाकार्पण व शिलान्याास करेगें।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्री द्वारा ए0एस0 जुबिली इण्टर कालेज में आयोजित समारोह में जनपद के 1885 मधावी छात्रों को लैपटाप का वितरण करेगें। इसी दौरान कार्यदायी संस्था पैक्सपेड द्वारा निर्माणाधीन रेशम प्रशिक्षण संस्थान अहरौरा, स्वास्थ्य उपकेन्द्र जफराबाद, सडवा, भैसा तथा कंतित तथा सी0एन0डी0एस0 द्वारा निर्माणाधीन राजकीय पालीटैक्निक कालेज चुनार व उप कोषागार लालगंज का लोकार्पण किया जायेगा। इसी प्रकार राजकीय महिला पालीटेक्निक कालेज मीरजापुर एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बरौधा के छात्रावास का शिलान्यास भी किया जायेगा उक्त कार्य के कार्यदायी संस्था क्रमशः पैक्सपेड व सी0एन0डी0एस0 है। उक्त आशय की जानकारी बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री के प्रतिनिधि प्रभात पटेल ने दी ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं