कालोनियो, स्थलो का ले आउट, भू विन्यास, प्लाटिंग मानचित्र आदि के बारे में आम जन मानस को दी जायेगी जानकारी
नगर मजिस्ट्रेट द्वारा कालोनाइजर, रियल स्टेट, प्लाटिंगकर्ताओ को 28 जुलाई 2022 को जुबली कालेज में पहुॅचने की की गयी अपील
मीरजापुर 26 जुलाई 2022- नगर मजिस्ट्रेट/सचिव मीरजापुर विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण विनय कुमार सिंह ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जन सामान्य को जानकारी देते हुये बताया है कि प्लाटिंग / ले आउट के सम्बन्ध में नियमों / शासनादेशों की जानकारी न होने से सम्बन्धित कालोनियों / स्थलों का ले आउट / भू विन्यास / प्लाटिंग मानचित्र प्राधिकरण से स्वीकृत नहीं हो पाता है । परिणामस्वरूप प्राधिकरण को ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करनी होती है, जिसका खामियाजा सामान्य जनता को भुगतना पड़ता है । उपरोक्त समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में दिनांक 28.07.2022 को अपराह्न 2ः30 बजे से 3ः30 बजे तक रमईपट्टी स्थित जुबली इण्टर कालेज मीरजापुर के हाल / सभाकक्ष में ले-आउट प्लान / सब डिवीजन प्लानध्उप-विभाजन तलपट मानचित्रों के निस्तारण से सम्बन्धित बाईलाज / नियमों इत्यादि जानकारी दिए जाने हेतु मीरजापुर विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण द्वारा एक प्रजेन्टेशन दिया जाएगा । जिसमें सभी आर्किटेक्ट / इंजीनियर / ड्राफ्ट्समैन के साथ ही मीरजापुर शहर में रीयल स्टेट / विकासकर्ता / कालोनाइजर / प्लाटिंगकर्ताओं की उपस्थिति आवश्यक है अतः समस्त आर्किटेक्ट / इंजीनियर / ड्राफ्ट्समैन के साथ ही मीरजापुर शहर में रीयल स्टेट / विकासकर्ता / कालोनाइजर / प्लाटिंगकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि मीरजापुर विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित उक्त प्रजेन्टेशन में प्रतिभाग करने का कष्ट करें, एवं जानकारी प्राप्त कर लाभ उठायें ।