आज दिनांक 03.08.2022 को ज्ञानन्दा एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन , ज्ञानन्दा लॉ कालेज एवं ज्ञानन्दा पब्लिक स्कूल , अमरावती विन्ध्याचल मीरजापुर के संयुक्त तत्वावधान में पद्मश्री अजिता श्रीवास्तव के द्वारा कजरी सामूहिक गान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से आजादी के अमृत महोत्सव को उत्सव के रूप में मनाने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे ” घर – घर तिरंगा ” अभियान के अन्तर्गत प्रसिद्ध कजरी गायिका अजिता श्रीवास्तव के द्वारा कार्यक्रम से पूर्व चार दिवसीय प्रशिक्षण के द्वारा छात्राओं को कजरी गायन सिखाया गया एवं मीरजपुरी कजरी के माध्यम से इस राष्ट्रीय पर्व में नवयुवकों ने देशभक्ति का उत्साह भरने का प्रयास किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान की प्रबन्धक डॉ ० शीला सिंह ने अपना व्यक्तव्य देते हुए कहाँ की जो यह कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे ” घर – घर तिरंगा ” अभियान से भारत जैसे विकासशील देश में राष्ट्रीय एकता को मजबूती मिलेगी एवं देश एक बड़ी शक्ति के रूप में दुनिया के सामने उभरेगा । तत्पश्चात कालेज के छात्राओं द्वारा जो मनमोहक कजरी एवं गीत प्रस्तुत किया गया उससे पुरा कालेज ही संगीतमय आनन्द में आनन्दित हो गया । निर्देशिका के रूप में अजिता श्रीवास्तव ने छात्राओं को गीत और संगीत की कला का ज्ञान कराया एवं साथ ही साथ सामूहिक राष्ट्रीय गीत ” विजयी विश्व तिरंगा प्यारा झण्डा ऊँचा रहे हमारा ” को प्रस्तुत किया । उक्त अवसर पर विद्यालय / महाविद्यालय के शिक्षक आभा श्रीवास्तव दिग्विजय सिंह , वंशराज सिंह , अनिष कुमार , प्रफुल्ल सिंह , गिरजेश सिंह , शाश्वत पाण्डेय , आरती पाण्डेय , चिन्ता यादव , किरन , शुभम , मल्लिका फरीन , रिजवान अहमद , एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।
आजादी के 75 वाँ अमृत महोत्सव के उपलक्ष में पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित अजीता श्रीवास्तव पहुंची ज्ञानंद ला कॉलेज
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5