आज दिनांक 08 / 22 , एस . एम . पब्लिक स्कूल मिर्जापुर , में छाल- छाताओं ने रक्षा बन्धन हर्षो उल्लास के साथ मनाया भाई- बहन के अटूट प्रेम का त्योहार रक्षा बंधन के कार्यक्रम के दौरान बहने कतार में खड़ी होकर भाइयों के माथे पर चंदन और अक्षत का तिलक लगाने बाद उनकी कलाइयों में राखी बांधकर मंगल कामना की राखी बांधने के बाद बहनों ने भाइयों को मिठाई भी खिलाई तथा भाईयों ने अपनी बहनों की रक्षा का संकल्प दोहराते हुये उनको आकर्षक उपहार भेंट किए । 7 का मतलब इस पावन अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर राजेश सिंह , और संध्या सिंह ने शुभकामनाएं दी और रक्षा बंधन पर्व , की महत्ता पर प्रकाश डाला । राजेश सिंह ने कहाँ कि यह रक्षा पर्व हमारी भारतीय संस्कृति की पहचान है , रक्षा का मतलब सुरक्षा तथा बन्धन बाध्य है । और इस त्योहार का बहुत बताया गया है । इस अवसर पर विद्यालय एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे और विद्यालय के ● प्रधानाचार्य अरुण पाठक ने समस्त जनपद वासी यो को इस पर्व की बधाइयाँ एवं अधिक के शिक्षक महत्व शुभकामनाएं दीं
सुरक्षा के संकल्प के साथ रक्षाबंधन के पर्व के महत्व की जानकारी एस एन पब्लिक स्कूल में दी गई
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5