


*स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस लाइन में जनपदीय व सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को सम्मानित कर किया गया उत्साहवर्धन—*
                     सम्पूर्ण भारतवर्ष में स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के तहत ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के क्रम में आज दिनांक 14.08.2022 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपदीय व सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा बताया गया कि उ0प्र0पुलिस बल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण जिस लगन व मेहनत के साथ पुलिस की गरिमा को बनायें रखते हुए अपने कर्तव्यों व दायित्वों का निर्वहन कर रहे है उन सभी उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति भारत सरकार व पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा विशिष्ट सम्मान से सम्मानित भी किया जा रहा है तथा उ0प्र0पु0 के सराहनीय कार्यो की प्रसंशा करते हुए शुभकामनाएं दी गई है, इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपदीय पुलिस बल के अधिकारी/कर्मचारीगण को अपने कर्तव्यों का पूर्ण मनोयोग एवं निष्ठा के साथ निर्वहन करने के लिए प्रेरित एवं सम्मानित करते हुए शुभकामना दी गई ।
			












