समाचारविन्ध्याचल में यात्री शेड, गंगा नदी नये पुल निर्माण के बारे में...

विन्ध्याचल में यात्री शेड, गंगा नदी नये पुल निर्माण के बारे में सर्वे कराने का निर्देश



सोमवार को देर रात्रि तक प्राविधिक शिक्षा मंत्री द्वारा विधायक नगर, मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियो के साथ अष्टभुजा निरीक्षण गृह में बैठक कर विन्ध्य कारीडोर व मीरजापुर नगर के विकास पर की चर्चा

नगर को जाम से निजात दिलाने के लिये की गयी चर्चा

नटवा व दूधनाथ तिराहा, पटंेगरा नाला, रेलवे ओवरब्रिज पर पानी निकासी के लिये भी प्रस्ताव बनाने पर चर्चा

पर्यटन के साथ-साथ अध्यात्मिक दृष्टिकोण से भी विकसित करने का प्लान

मिर्जापुर 23 अगस्त 2022- प्रदेश के कैबिनेट मंत्री, प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप आशीष पटेल ने सोमवार को देर सांय से देर रात्रि तक विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार, सहायक पर्यटन अधिकारी नवीन कुमार , प्रोजेक्ट मैंनेजर राजकीय निर्माण निगम, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका अधिकशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, विद्युत सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियेा के साथ बैठक कर विन्ध्याचल नगर, विन्ध्य कारीडोर व मीरजापुर नगर के चहुुमुखी विकास एवं नगर को जाम से निजात दिलाने के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में मंत्री ने कहा कि विन्ध्याचल क्षेत्र को पर्यटन के साथ-साथ आध्यत्मिक दृष्टिकोण की तरह बनाने के लिये प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत किया जाय ताकि दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओ को हर प्रकार की सुविधिा मुहैया करायी जा सकें। उन्होने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओ के लिये अष्टभुजा पहाड़ी एवं विन्ध्यवासिनी देवी मन्दिर के आस पास बड़ी यात्री शेड बनाने के लिये भूमि का चिन्हाकन किया जाय। उन्होेने कहा कि विन्ध्याचल में भारी संख्या में यात्री आते है जो सड़को के किनारे या खाली स्थानो पर रूककर खाना आदि बनाकर रात्रि निवास करते हैं उनके लिये यात्री निवास निर्माण से कारगर सिद्ध होगा। विन्ध्य कारीडोर क्षेत्र सहित विन्ध्याचल के पूर्वी क्षेत्र में भूमिगत विद्युत व्यवस्था तथा गंगा नदी में गिरने वाले नालो को सेफ्टी टैंक बनाकर रोकने तथा पटंेगरा नाला, नटवा तथा दूधनाथ तिराहा रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से पानी निकासी के लिये समुचित व्यवस्था करने पर भी विस्तृत चर्चा की गयी। मंत्री ने कहा कि बहुत की जल्द प्रदेश में पर्यटन मंत्री तथा उसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा विन्ध्य कारीडोर कार्य का निरीक्षण किया जायेगा। अतएव विन्ध्याचल में विन्ध्य कारीडोर निर्माण के साथ-साथ विकास के लिये प्रस्ताव तैयार कर लिया जाय ताकि पर्यटन मंत्री को प्रेषित कर कार्य की स्वीकृति ली जा सकें। उन्होने कहा कि विन्ध्य क्षेत्र की गलियो की साफ सफाई प्रतिदिन करायी जाय। मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी से वार्ता के दौरान कहा कि विन्घ्याचल में जाम की स्थिति से निजात पाने के लिये विन्ध्याचल से निकलने वाले हाइवे के आस पास बस अड्डा के लिये जमीन भी तलाशी जाय। उन्होने कहा कि विन्ध्यकारीडोर तथा गंगा घाटो पर पक्का निर्माण के लिये प्राप्त धनराशि का पूरी पादर्शिता के साथ सदुपयोग किया जाय तथा प्रत्येक कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होने जिलाधिकारी से कहा कि समय-समय पर कराये जा रहे कार्यो के गुणवत्ता की जाॅच टेक्निकल टीम के द्वारा भी करायी जाय।
प्रस्तावित गंगा नदी पर नये पुल निर्माण के सर्व के सम्बन्ध में मंत्री द्वारा कहा गया कि पुल निर्माण की प्लानिंग/डिजाइन इस प्रकार से तैयार किया जाय कि पुल को प्रयागराज, मीरजापुर फोरलेन पर उपयुक्त स्थान पर उतारा जाय ताकि नटवा रेलने ओवरब्रिज जाम से निजात मिल सकें। बैठक में औराई व प्रयागराज से आने वाले यात्रियो को रीवा रोड तथा रीवा रोड से होते हुये राबर्टसगंज एवं चुनार होते हुये वाराणसी जाने के लिये मीरजापुर नगर से बाहर करनपुर चैकी के आस पास 06 लेन रोड में मिलाने के लिये बाइपास के प्रस्ताव बनाने पर चर्चा की गयी ताकि नगर में जाम से छुटकारा पाया जा सकें।
मंत्री ने कहा कि मीरजापुर व विन्ध्याचल के विकास के लिये अच्छे प्रस्ताव बनाया जाय ताकि पूरे विन्ध्य क्षेत्र को पर्यटन व आध्यात्मिक सेंटर के रूप में विकसित किया जा सकंें। उन्होने कहा कि मीरजापुर विकास के लिये धन की कमी नही होने दी जायेगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं