जनक लाल के जहर खाकर कलेक्ट्रेट पहुंचने के प्रकरण पर जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश

56



जांच हेतु गठित की गई समिति जिलाधिकारी द्वारा एक सप्ताह में मांगी गई रिपोर्ट

दिनांक 31.08.2022 को जनक लाल पुत्र परानू, ग्राम बिहराड़ा, थाना जिगना, मीरजापुर को कलेक्ट्रेट परिसर में अचेत अवस्था में पाये जाने पर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय, मीरजापुर भेजा गया।जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा प्रकरण के सम्पूर्ण तथ्यों की जाँच हेतु समिति गठित किया गया है।
समिति में नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर प्रभात कुमार राय को जाॅच के निर्देश दिये गये है। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा है कि सम्पूर्ण तथ्यों की जाॅच कर जाँच आख्या के समक्ष 07 दिवस के अन्दर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।