बीमारियों को रोकने के लिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों मे दवा का छिड़काव, पशुओ का टीकाकरण व साफ सफाई के निर्देश

39



बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में गंगा नदी के घटते जलस्तर से फैलने वाली बीमारियों को रोकने के लिए बाढ़
प्रभावित क्षेत्रों मे दवा का छिड़काव, पशुओ का टीकाकरण व साफ सफाई के निर्देश

मीरजापुर 01 सितम्बर 2022- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने अपने जारी एक आदेश में मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा है जनपद मीरजापुर में गंगा नदी खतरा के जलस्तर को पार कर गयी थी तथा वर्तमान समय मे गंगा नदी का जलस्तर घट रहा है। बाढ़ के उपरान्त फैलने वाली बीमारियों को रोकने के लिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों मे दवा का छिड़काव एवं संक्रामक बीमारियों के रोकथाम हेतु आवश्यक दवाओं का वितरण एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को पशुओ का टीकाकरण, जिला पंचायत राज अध्किाारी को ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई व्यवस्था एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिकाओं/नगर पंचायत को नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायत में साफ सफाई आदि के सम्बन्ध में आवश्यक व्यवस्थायें कराना सुनिश्चित करें।