


*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध जनपद में चलाये जा रहे अभियान में कुल 10 अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार कब्जे से 500 ग्राम गांजा व 250 लीटर अवैध शराब बरामद—*
                पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्धचलाये जा रहे अभियान तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही, धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान में थाना को0कटरा द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार जिसके कब्जे से 500 ग्राम अवैध गांजा तथा थाना को0देहात व थाना चुनार द्वारा 09 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी जिनके कब्जे से 250 लीटर नजायज शराब बरामद किया गया ।
*थानावार विवरण निम्नवत् है —*
*क्र.सं.	थाना	अभियुक्त	अवैध शराब बरामदगी  विवरण*
1.		को0कटरा	01	500 ग्राम अवैध गांजा
2.		को0देहात	05	160 लीटर अवैध शराब
3.		चुनार	        04	90 लीटर अवैध शराब
*अभियुक्तगण विवरण-*
1.	बृजेश यादव करिया यादव पुत्र रामाश्रय यादव निवासी चौबेघाट थाना को0कटरा मीरजापुर ।
2.	बच्चा सोनकर पुत्र चुन्नी लाला निवासी हनुमान पड़रा थाना को0देहात मीरजापुर ।
3.	भोनू पुत्र दूबे सोनकर निवासी हनुमान पड़रा थाना को0देहात मीरजापुर ।
4.	लखन सोनकर पुत्र विश्वनाथ निवासी हनुमान पड़रा थाना को0देहात मीरजापुर ।
5.	सुनील कुमार मिश्रा पुत्र सत्यनारायण निवासी विजयपुरा थाना को0देहात मीरजापुर ।
6.	सहेश पुत्र स्व0 कन्हैयालाल निवासी भरूहना थाना को0देहात मीरजापुर।
7.	सुलेन्द्र चौहान पुत्र पारस निवासी पट्टवाटोला गुरूबा थाना गया बिहार ।
8.	ओम प्रकाश पुत्र पन्ना लाल निवासी रैपुरीया थाना चुनार मीरजापुर ।
9.	राम सागर पुत्र स्व0 बोदम निवासी जलालपुर माफी थाना चुनार मीरजापुर ।
10.	शिवमुरत पुत्र स्व0 मोहन निवासी जलालपुर माफी थाना चुनार मीरजापुर ।
			












