एपेक्स फार्मेसी इंस्टिट्यूट द्वारा फार्माकोविजिलेंस वीक पर राष्ट्रीय कार्यशाला
एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी, चुनार द्वारा पीवीपीआई, एडीआर मोनिट्रिंग सेंटर आईएमएस बीएचयू के संयुक्त तत्वाधन मे नेशनल फार्माकोविजिलेंस वीक के अंतर्गत बीफार्म एवं डीफार्म के छात्रों हेतु रोगियों द्वारा प्रतिकूल ड्रग रिएक्शन को प्रोत्साहन विषय पर एक दिवसीय 5वीं राष्ट्रीय कार्यशाला एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. एपेक्स के निदेशक डॉ स्वरूप पटेल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य प्रो. सुनील मिस्त्री की अध्यक्षता में सहायक ड्रग कंट्रोलर सीडीएससीओ विनय कुमार गुप्ता, फार्माकोविजिलेंस एसोसिएट अवधेश कुमार यादव, महामना कैंसर संस्थान के ऑफिसर इंचार्ज फार्मेसी सेर्विसेज सेंथिल कुमार एवं एपेक्स के क्लिनिकल फार्मेसिस्ट डॉ नवीन कुमार राय ने अपने व्याख्यान द्वारा छात्रों को एडीआर संबन्धित महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराते हुए उपचार मे इसकी उपयोगिता से छात्रों को अवगत कराया। एपेक्स फार्मेसी इंस्टीट्यूट के प्रो आशीष मिश्रा एवं प्रो निर्भय द्वारा संयोजित वर्कशॉप में गेस्ट स्पीकर द्वारा फार्मेसी से जुड़े तथ्यों, करियर एवं इंडस्ट्रियल एक्सपोज़र से अवगत कराया.
फार्माकोविजिलेंस वीक के इसी क्रम में एपेक्स की एसो.प्रो. अर्पिता मिश्रा एवं अनुराधा द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें फार्मेसी के 100 से अधिक छात्रों ने प्रतिभागिता करते हुए अपने पोस्टर प्रदर्शित किए। एपेक्स के चेयरमैन डॉ. एसके सिंह द्वारा फार्माकोविजिलेंस वीक के सफल आयोजन पर डीन प्रो सुनील की सरहाना करते हुए समस्त विजयी छात्रों को बधाई दी.