*दिनांकः20.09.2022*
*1-थाना हलिया पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्त गिरफ्तार—*
थाना हलिया, जनपद मीरजापुर पर दिनांक-03.04.2022 को थाना हलिया क्षेत्रान्तर्गत निवासी शिवभोले पुत्र रामसनेहीं द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध वादी के पिता को लाठी-डण्डे से मारपीट देना जिससे इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई थी । जिसके आधार पर थाना हलिया पर मु0अ0सं0-51/2022 धारा 304 भादवि बनाम रामनाथ आदि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही करने हेतु प्रभारी निरीक्षक हलिया को निर्देश दिया गया था । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 20.09.2022 को उ0नि0 विजय कुमार यादव मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना हलिया क्षेत्र से नामजद अभियुक्तों 1.रामनाथ पुत्र लंगड़ कोल 2.अमृतलाल पुत्र रामनाथ 3.सुनील पुत्र लालमुनाई निवासीगण गड़बड़ा राजा थाना हलिया मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया
*2-थाना पड़री पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसला कर भगाने का आरोपी गिरफ्तार —*
थाना पड़री, जनपद मीरजापुर पर दिनांक-19.09.2022 को थाना पड़री क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरुद्ध अपनी(वादीनी की) नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर भगाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई थी । जिसके आधार पर थाना पड़री पर मु0अ0सं0-134/2022 धारा 363/366 भादवि बनाम विजय कुमार बिंद पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा नाबालिग के साथ हुई उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी व अपहृता की बरामदगी करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही करने हेतु प्रभारी निरीक्षक पड़री को निर्देश दिया गया था । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 20.09.2022 को उ0नि0 गीता राय मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना पड़री क्षेत्र से नामजद अभियुक्त विजय कुमार बिंद पुत्र भोला निवासी ग्राम सुखनई थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया एवं अपहृता को बरामद कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
*3-थाना कछवां पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कछवां पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 20.09.2022 को उ0नि0 रामसूरत यादव मय पुलिस बल द्वारा वारण्टी अमित कुमार पाण्डेय पुत्र स्व0 मंगला प्रसाद पाण्डेय निवासी मझवां थाना कछवां जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*4-थाना को0देहात पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0देहात पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 20.09.2022 को उ0नि0 नरेन्द्र कुमार यादव मय पुलिस बल द्वारा वारण्टी अजीत उर्फ पिन्टू पुत्र भगवान निवासी राजपुर आमघाट थाना को0देहात मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*5-थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 20.09.2022 को उ0नि0 राकेश सिंह मय पुलिस बल द्वारा वारण्टी गुरूदयाल पुत्र शारदा बिंद निवासी अल्लहुआ थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*6-थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है । उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 20.09.2022 को चौकी प्रभारी इमिलियाचट्टी मय पुलिस बल द्वारा अभियुक्त राकेश पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी अतरौली खुर्द थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही की गई ।
*7-थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है । उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 20.09.2022 को थानाध्यक्ष ड्रमण्डगंज मय पुलिस बल द्वारा अभियुक्त रमाकान्त पुत्र लोलारख निवासी भैंसोड़ पहाड़ थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही की गई ।
*8-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 18 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0कटरा -02
थाना विन्ध्याचल-01
थाना को0देहात – 01
थाना पड़री-03
थाना चुनार -02
थाना जमालपुर-02
थाना अदलहाट-01
थाना हलिया-02
थाना अहरौरा-04