होमगार्ड विभाग के द्वारा वृहद वृक्षारोपण कर ग्रामीणों को पेड़ के महत्व के बारे में दी गई जानकारी – मिर्जापुर

313



मिर्जापुर सिटी ब्लॉक के अहमलपुर ग्राम सभा में होमगार्ड कमांडेंट के तत्वाधान में बुधवार के दिन वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों में भी भारी उत्साह दिखाई दिया।

दरसल पीएसी और होमगार्ड जिला कमांडेंट व मंडल कमांडेंट ने पौध रोपण करने के दौरान पौधों के रोपण की उपयोगिता और उसके महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को उपलब्ध कराई।
इस दौरान मुख्य अतिथि विभा बैद्य ने बताया कि फलदार वृक्ष ऑक्सीजन उत्सर्जन के अलावा पर्यावरण संरक्षण जल संरक्षण के साथ-साथ लोगों को स्वस्थ रहने के लिए फल भी उत्पन्न करते हैं जिसका लाभ मनुष्य जाति करता है ।हर दशा में वृक्ष हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा ही नहीं बल्कि जीवनदायिनी हो चुका है।
विकास कुमार वैद्य कमांडेंट, 39 बटालियन पीएसी मिर्जापुर
ने कहा कि सरकार निरंतर वायुमंडल परिवर्तन को रोकने के लिए हर कदम उठा रही है उसी क्रम में सरकार के निर्देशानुसार वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है अमृत सरोवर के चारों तरफ कई प्रकार के फलदार पौधे लगाए गए हैं कुल ढाई सौ पौधों को आज इस इलाके में रोपड़ किया गया।
मंडलीय कमांडेंट, सुधाकराचार्य पांडेय विंध्याचल मंडल मिर्जापुर एवं बी के सिंह जिला कमांडेंट, होमगार्ड मिर्जापुर ने कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में मौजूद ग्रामीणों को शपथ दिलाया कि लगाए गए वृक्षों का संरक्षण स्थानीय लोगों के द्वारा किया जाएगा।
ग्रामीणों ने भी दिलाएं गए शपथ के अनुसार पत्रकार वार्ता के दौरान कहा की एक एक वृक्ष को हम अपने परिवार के सदस्यों की तरफ संरक्षित और संवर्धित करेंगे। होमगार्ड विभाग के द्वारा आम ,अमरूद, पीपल, नीम नींबू व अन्य फल के कुल दो सौ पचास पौधे लगाए गए है।