समाचारवन दरोगा को जान से मारने की धमकी देने वाले अभियुक्त को...

वन दरोगा को जान से मारने की धमकी देने वाले अभियुक्त को मिर्जापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार



थाना विंध्याचल जनपद मीरजापुर पर पंचबहादुर सिंह वन दरोगा विंध्याचल सेक्शन मीरजापुर उत्तर प्रदेश द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ की दिनांक-25.09.2022 को समय करीब-10.00 बजे आरक्षी वन क्षेत्र बघरा तिवारी के पास गस्त कर रहे थे कि हनुमान सिंह निवासी महुआरी कला थाना विंध्याचल मीरजापुर अपने लगभग पांच-छः अज्ञात साथियों के साथ आये और गाली गलौज करते हुये हाथ में कट्टा लेकर जान से मारने की धमकी देने लगे प्रार्थी किसी तरह से अपना जान बचाकर वापस आया उसके पश्चात समय लगभग 17.08 बजे उनके द्वारा मोबाइल पर भद्दी-भद्दी गाली दिये तथा जान से मारने की धमकी देने लगे के सम्बन्ध में प्राप्त हुआ। प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल द्वारा प्रकरण को सज्ञान में लेकर वादी के तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-180/22 धारा-147,504,506,341,353 भादवि बनाम हनुमान सिंह निवासी महुअरीया कलां थाना विंध्याचल जनपद मीरजापुर व 5-6 व्यक्ति अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए नामजद अभियुक्त हनुमान सिंह निवासी महुआरी कला थाना विंध्याचल मीरजापुर को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं