समाचारराजगढ़ के ग्राम धौरहा में मनरेगा अन्तर्गत निर्माणाधीन महादेव अमृत सरोवर की...

राजगढ़ के ग्राम धौरहा में मनरेगा अन्तर्गत निर्माणाधीन महादेव अमृत सरोवर की आज सीडीओ ने की जांच



मनरेगा अन्तर्गत कार्यों की जांच
विकास खण्ड राजगढ़ के ग्राम धौरहा में मनरेगा अन्तर्गत निर्माणाधीन महादेव अमृत सरोवर में मशीन से कार्य कराये जाने की शिकायत की जांच हेतु मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर के निर्देश दिनांक 03.10.2022 के क्रम में आज दिनांक 14 अक्टूबर 2022 को उपायुक्त (श्रम रोज़गार) द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर जांच किया गया। जांच के समय खण्ड विकास अधिकारी राजगढ़, तकनीकी सहायक, प्रधान पति, महिला मेठ एवं मौके पर कार्य किये हुए श्रमिक उपस्थित थे । शिकायतकर्ता रीना देवी सदस्य ग्राम पंचायत द्वारा बयान दिया गया कि हस्ताक्षर फर्जी है, कार्य पर किसी प्रकार की मशीन का प्रयोग नहीं हुआ है। शिकायतकर्ता लालजी ने बताया कि धोखे से बिना बताये हस्ताक्षर करा लिया गया है। इसी प्रकार शिकायतकर्ता दुर्गावती ग्राम पंचायत सदस्य का कहना है कि किस कागत पर हस्ताक्षर कराया गया, मुझे जानकारी नहीं है। रामधनी श्रमिक ने बताया कि कार्य किये हैं मजदूरी प्राप्त है, शिकायती पत्र पर मेरा अंगूठा फर्जी लगाया गया है इसके अलावा नन्दलाल, रामललित, गीता, मंगरू, लालधारी, जगदीश, मेवालाल आदि श्रमिकों ने बताया कि मशीन का प्रयोग नहीं किया गया हम लोगों द्वारा कार्य किया गया है और मजदूरी प्राप्त है ।
उक्त शिकायत जांच के उपरान्त धनसिरिया ग्राम पंचायत के तेलियापुर में बन रहे निर्माणाधीन आंगनबाड़ी का निरीक्षण करते हुए खण्ड विकास अधिकारी-राजगढ़ को निर्देशित किया गया कि दीपावली तक छत ढालकर इसे पूर्ण करा लिया जाय। साथ ही अन्य विभाग से सामंजस्य बैठाकर वायरिंग, शौचालय इत्यादि को भी पूर्ण करायें । इसी ग्राम में बन रहे अमृत उद्यान का भी निरीक्षण किया गया जिसमें निर्देश दिया गया कि अमृत उद्यान में घास की सफाई कराकर व्यवस्थित किया जाय और निर्माणाधीन गेट को भी पूर्ण किया जाय जिससे अमृत उद्यान को सुरिक्षित किया जा सके साथ ही आस-पास साफ सफाई हेतु भी निर्देशित किया गया । तत्पश्चात गो-आश्रय स्थल धनसीरिया में निर्माणाधीन वर्मी कम्पोस्ट एवं वृक्षारोपण का निरीक्षण किया गया जिसमें वर्मी कम्पोस्ट को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया साथ ही गोबंश के परिसर में कराया गया वृक्षारोपण ट्रीगार्ड लगाया गया है जो कि सराहनीय है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं