
दिनांकः 15.10.2022
*1- थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 15.10.2022 को उ0नि0 राजेश त्रिपाठी मय हमराह द्वारा वारंटी कृष्णा सोनी पुत्र राजू सोनी निवासी लालडिग्गी कोहरान गली थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*2- थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 15.10.2022 को उ0नि0 सदानन्द सिंह मय हमराह द्वारा वारंटी 1-रामजी पुत्र नन्हू निवासी पट्टी कला थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, 2-हकमीम पुत्र बिस्मिल्ला निवासी महुली थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 06 व्यक्तियों का अन्तर्गत धारा 151/107/116 दं0प्र0सं0 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0कटरा-02
थाना को0देहात-01
थाना लालगंज-02
थाना चुनार-01