शिफ्टवार रात दिन कार्य कराने का दिया निर्देश, समयावधि में पूर्ण हो निर्माण कार्य
छठ पूजा के दृष्टिगत विभिन्न घाटों पर सभी व्यवस्थाए सुनिश्चित करने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
नारघाट पहुंॅचकर व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
मीरजापुर 29 अक्टूबर 2022- जिलाधाधिकारी दिव्या मित्तल ने विन्ध्याचल पहुंॅचकर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर प्रगति कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यदाई संस्था द्वारा कार्ययोजना के अनुसार अक्टूबर माह में जितने काम पूरा करने का आश्वान दिया गया था , कार्य पूर्ण न होने पर जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट मैनेजर राजकीय निर्माण निगम पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि कार्य के प्रगति को बढ़ाया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि तकनीकी मित्रियों व मजदूरों की संख्या को बढ़ाते हुये शिफ्टवार रात दिन कार्य करायें तथा निर्धारित समयावधि के अन्तर्गत कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। प्रोजेक्ट मैंनेजर ने जिलाधिकाारी को बताया कि परिक्रमा पथ में निर्माणाधीन 130 खंभों में से लगभग 100 खंभों का प्रथम तल का काम पूर्ण हो चुका है, कुछ ध्वस्तीकरण का कार्य अभी भी शेष ह । दीपावली व छठ पूजा के कारण मजदूर अभी अवकाश पर है आगामी सोमवार से सभी लोग काम पर लौट आएंगें। इसके अतिरिक्त चारों मार्गो कोतवाली, पक्काघाट, न्यू व्हीआईपी तथा पुरानी व्हीआईपी में फसाड के काम मे अधिक तेजी लायी जायें, मजदूरों की संख्या बढ़ाकर कारीडोर के साथ ही तय समय में फसाड के कार्य को भी पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। उन्होने कहा कि यदि कोई समस्या आती है तो पुलिसबल की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि त्योहारों के चलते इधर कार्य प्रभावित हुआ है, पर शीघ्र ही अतिरिक्त तीव्रता के साथ निर्माणकार्य होगा तथा तय समय मे कारीडोर कार्य सम्पन्न होगा। इस दौरान अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला सहित पीडब्ल्यूडी व कार्यदाई संस्था के अधिकारीगण मौजूद रहे।
छठ पूजा के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा विन्ध्याचल के पक्का घाट व अन्य प्रमुख घाटों पर साफ सफाई, महिलाओं के वस्त्र बदलने के स्थान व अन्य बुनियादी सुविधायें सुनिश्चित कराने का निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर को दिया गया। उन्होने कहा कि विन्ध्याचल से लेकर मीरजापुर तक के प्रमुख सभी घाटो पर छठ पूजा के दृष्टिगत सभी समुचित व्यवस्थायें दुरस्त करा दें। तदुपरान्त जिलाधिकारी द्वारा मीरजापुर के नारघाट पर पहुंॅचकर छठ पूजा के दृष्टिगत नगर पालिका परिषद के द्वारा कराये जा रहे कार्य का निरीक्षण भी किया गया। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर अंगद गुप्ता ने बताया कि नारघाट, बरियाघाट, पक्का घाट सहित अन्य घाटों पर से सिल्ट हटाकर पर्याप्त साफ सफाई करायी गयी है घाटों पर महिलाओं के वस्त्र बदलने के लिये स्थान भी बनवायें गये हैं। उन्होने कहा कि छठ पूजा के दौरान सभी घाटों पर अनवरत साफ सफाई के लिये कर्मियो की ड्यूटी लगा दी गयी हैं। उन्होने यह भी बताया कि स्नान के वक्त कोई गहरे पानी में न जाये उसके लिये पानी में बैरीकेटिंग लगाकर जाल भी लगा दिया गया हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि इसी तरह से सभी घाटों पर व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि छठ पूजा के लिये आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न होने पायें।