समाचाररोटरी क्लब विंध्याचल के तत्वाधान में विशाल निशुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर...

रोटरी क्लब विंध्याचल के तत्वाधान में विशाल निशुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन, महावीर सेठिया



मिर्जापुर,

रोटरी क्लब विंध्याचल के तत्वाधान में विशाल निशुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन नारायण सेवा संस्थान उदयपुर व केयर डिटर्जेंट्स प्राइवेट लिमिटेड कानपुर के एमडी कमल कटारिया के सहयोग से संपन्न हुआ।

विशाल निशुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर में जरूरतमंद लोगों को हाथ और पांव फ्री में वितरित किया गया।

अनुभवी व विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा पूर्व में जरूरतमंदों का परीक्षण किया गया था ।

रोटरी क्लब विंध्याचल के अध्यक्ष महावीर सेठिया ने प्रेस से बात करते हुए बताया की इस शिविर में लाभान्वित होने वाले लोग विभिन्न राज्यों से आए हुए हैं।
ज्यादातर लोग विंध्याचल मंडल के अलावा अन्य मंडल के भी लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

महावीर सेठिया रोटेरियन ने बताया की रोटरी क्लब विंध्याचल निरंतर मानव सेवा समाज सेवा के उत्थान में अनवरत प्रयत्नशील रहता है । उसी कड़ी में शनिवार और रविवार दो दिवसीय निशुल्क कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

लगभग साठ प्रतिशत से ज्यादा पुरुष के आसपास व शेष महिलाएं इस योजना का लाभ ले रही हैं ।

बताते चलें कि प्राय: दुर्घटना में अपने हाथ पैर गवा चुके लोग इस शिविर का लाभ लेते हैं ।
कार्यक्रम में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल मुख्य अतिथि मौजूद रही।
विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष रोटेरियन परितोष बजाज और कमल कटारिया एमडी डिटर्जेंट्स प्राइवेट लिमिटेड कानपुर की मौजूदगी रही ।

विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी के चलते रोटरी क्लब विंध्याचल का उत्साह वर्धन बना रहा । मंडल अध्यक्ष रोटेरियन परितोष बजाज ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि वह गौरवान्वित है कि वह रोटरी क्लब से जुड़े हैं और समस्त रोटरी क्लब के ऊपर भगवान की बड़ी कृपा बताते हुए कमल कटारिया के सहयोग का भी आभार जताया।

रोटेरियन सरीश सिंह सचिव रोटरी क्लब विंध्याचल ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक के रूप में रोटेरियन राजेंद्र अग्रवाल ,रोटेरियन अजय जयसवाल ,रोटेरियन संजय सिंह गहरवार, रोटेरियन हिमांशु रस्तोगी भी मौजूद रहे।

उपरोक्त समस्त कार्यक्रम बिनानी धर्मशाला ढूंढी कटरा मिर्जापुर में आयोजित किया गया था।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं