*थाना को0शहर, स्वाट व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा असलहों की तस्करी करने वाले 04 तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 04 अदद अवैध तमंचा व पिस्टल बरामद —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिए गये हैं ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0शहर, स्वाट व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । जिसमें आज दिनांकः 13.11.2022 को थाना को0शहर क्षेत्र से वाहन चेकिंग के दौरान अवैध असलहा रखने व तस्करी करने वाले मोटरसाइकिल अपाचे सवार 04 अभियक्तों 1.निखिल कुमार दूबे पुत्र प्रदीप कुमार दूबे निवासी बैसुखिया थाना को0देहात मीरजापुर को एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस के साथ, 2.तनुज तिवारी उर्फ अनुकूल पुत्र आत्मदत्त तिवारी निवासी चरवाँ खुर्द थाना चरवाँ जनपद कौशाम्बी को एक अदद तमंचा 12 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस के साथ, 3.बाल अपचारी-को एक अदद पिस्टल .32 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस के साथ व 4.बाल अपचारी-को एक अदद तमंचा 12 बोर के साथ पकड़ा गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0शहर पर मु0अ0सं0-161/2022, 162/2022, 163/2022 व 164/2022 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/किशोर न्याय बोर्ड/जेल भेजा गया ।
*विवरण पूछताछ —*
पकड़े गये अभियुक्तों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि इनका एक गिरोह है जो आर्थिक लाभ प्राप्त करने व आपराधिक कृत्यों को अंजाम देने के लिए जनपद मीरजापुर सहित आसपास के जनपदों में अवैध असलहों की खरीद-फरोख्त व तस्करी का काम करता है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —*
1.निखिल कुमार दूबे पुत्र प्रदीप कुमार दूबे निवासी बैसुखिया थाना को0देहात मीरजापुर ।
2.तनुज तिवारी उर्फ अनुकूल पुत्र आत्मदत्त तिवारी निवासी चरवाँ खुर्द थाना चरवाँ जनपद कौशाम्बी ।
3.बाल अपचारी ।
4.बाल अपचारी ।
*विवरण बरामदगी —*
• 03-अदद तमंचा व 02 अदद जिंदा कारतूस ।
• एक अदद पिस्टल .32 मय एक अदद जिंदा कारतूस ।
• एक अदद अपाचे मोटरसाइकिल बिना नम्बर ।
*पंजीकृत अभियोग —*
1.मु0अ0सं0-161/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट ।
2. मु0अ0सं0-162/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट ।
3. मु0अ0सं0-163/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट ।
4. मु0अ0सं0-164/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
1.प्र0नि0 को0शहर अरविन्द कुमार मिश्र मय पुलिस टीम ।
2.निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार यादव प्रभारी एसओजी मय टीम ।
3.उ0नि0 राजेश जी चौबे प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय टीम ।
असलहों की तस्करी करने वाले 04 तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 04 अदद अवैध तमंचा व पिस्टल बरामद
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5