मनरेगा योजनान्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायातें में कम से कम दो अमृत सरोवर के कार्य का
चयन कर कराये शीघ्र कार्य प्रारम्भ -मुख्य विकास अधिकारी
विकास खण्ड छानबे अन्तर्गत मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 58 लाभार्थियों कों स्वीकृति पत्र एवं
20 लाभार्थियों को पूर्व में पूर्ण आवास की प्रतीकात्मक चाभी किया गया प्रदान
मीरजापुर 15 नवम्बर 2022- उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन लखनऊ के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम पूर्वाहन 10ः00 बजे मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में चयनित लाभार्थी को स्वीकृति पत्र एवं मुख्यमंत्री आवास योजना तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत निर्मित लाभार्थियों के आवासों के गृह प्रवेश एवं चाभी वितरण सम्बंधी कार्यक्रम के वर्चुवली सीधा प्रसारण सम्बंधी कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा विकास खण्ड छानबे सभागार का में प्रतिभाग किया गया। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 58 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र एवं मुख्यमंत्री आवास/प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 20 लाभार्थियों जिनके आवास पूर्व में पूर्ण हो चुके हैं, के गृह प्रवेश सम्बंधी कार्यक्रम के अन्तर्गत उक्त लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाभी अपने कर कमलों से प्रदान किया गया। कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य, लोक सभा सदस्य/केन्द्रीय मंत्री तथा विधायक छानबे तथा प्रमुख क्षे0पं0 छानबे के प्रतिनिधि गणों द्वारा भी अपनी सहभागिता प्रदान करते हुए उनके द्वारा भी लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र एवं चाभी वितरण किया गया। कार्यक्रम के तत्पश्चात सभागार कक्ष में उपस्थित विकास खण्ड के समस्त सचिव, तकनीकी सहायक, कार्यालय स्टाफ विकास खण्ड छानबे के सम्मानित ग्राम प्रधानगण एवं मनेरगा योजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में नियुक्त महिला मेटों की बैठक की गई। बैठक में निम्नवत निर्देश प्रदान किए गए मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को जिनको आज स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया है, उनके खाते में प्रथम किश्त की धनराशि सीधे शासन से अन्तरण की कार्यवाही आज ही कर दी गई है। अतः लाभार्थियों के आवास का ले-आउट कराते हुए आवास निर्माण प्रारम्भ कराते हुए 45 दिवस के अन्दर आवास अनिवार्य रूप से पूर्ण कराया जाय। मा0 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत आगामी माह में बहुसंख्य जोड़ों की शादी जनपद प्रशासन द्वारा कराया जाना प्रस्तावित है, जिसके निमित्त ग्राम प्रधानगणों से विकास खण्ड के निर्धारित लक्ष्य के अनुसार वृहद पैमाने पर व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए पात्र लाभार्थियों के आवेदन पत्र शीघ्र कार्यालय में समस्त प्रपत्रों सहित उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा करते हुए समस्त सचिवों को निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। मनेरगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायतों में निर्माणाधीन प्रत्येक परियोजनाओं पर 20 से अधिक श्रमिकों को नियोजित करते हुए महिला मेटों को उक्त कार्यों पर चयनित समस्त महिला मेटों को शत-प्रतिशत नियोजित कर उनको भी रोजगार का अवसर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाय, जिससे मनरेगा के कार्यों में और अधिक पारदर्शी ढंग से गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जा सके, जिन ग्राम पंचायतों में महिला मेटों का चयन नहीं हुआ है, उन ग्राम पंचायतों में नियमानुसार महिला मेटों के चयन की कार्यवाही किया जाय। मनरेगा योजनान्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायातें में कम से कम 02 अमृत सरोवर के कार्य का चयन कर शीघ्र कार्य प्रारम्भ कराया जाय।