दिनांक 15.11.2022 को थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत धसड़ा गांव के पास कुशियारा जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पेड़ से रस्सी के सहारे लटके हुए अवस्था में होने की सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारीगण द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए शव को कब्जे में लिया गया । प्रथम दृष्टया शव करीब 7-8 दिन पूर्व का प्रतीत हो रहा है जो काफी सड़े-गले अवस्था में है तथा शरीर पर हल्के धानी रंग की शर्ट व स्लेटी रंग का लोवर धारण किया हुआ है उम्र करीब 40 वर्ष प्रतीत हो रहा है। थाना लालगंज पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास करते हुए नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
———–
उक्त मृतक की पहचान— *शाहाबुद्दीन उर्फ मुस्लिम पुत्र जुमराती निवासी ग्राम छाऊर मझगवां थाना लालगंज जनपद मीरजापुर उम्र करीब-21 वर्ष* के रूप में हुई है । मृतक के परिजनों द्वारा बताया गया कि मानसिक स्थिति ठीक नही थी जो दिनांकः01.11.2022 को घर से कहीं निकले थे । थाना लालगंज पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।