एसपी मिर्जापुर के साथ यूपी-112 पीआरवी के अधिकारी एवं कर्मचारीगण की बैठक

54



*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय मीरजापुर में यूपी-112 पीआरवी मीरजापुर के अधिकारी एवं कर्मचारीगण के साथ बैठक कर पीआरवी के रूट चार्ट को समयानुकूल कर, उन्नत कार्यशैली के साथ रिस्पान्स एवं रिस्पान्स टाइम को और बेहतर करने तथा त्वरित गति से कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इसी क्रम में पीआरवी 112 के वाहनो एवं उपकरणों के रखरखाव एवं दुरूस्तीकरण हेतु खराब मशीनरी एवं प्रयोग किये जाने वाले उपकरणों को मरम्त कराकर दुरूस्त रखने अथवा आवश्यकतानुसार नया उपकरण उपलब्ध कराने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिया गया । उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व प्रभारी निरीक्षक पीआरवी 112 के साथ साथ अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।*