खुदखुशी वाले मामले में नया पहल,शस्त्र का दुरुपयोग करने पर दर्ज हुआ मुकदमा-MIRZAPUR

41

मिर्जापुर पुलिस -खुदखुशी वाले मामले में नया पहल,शस्त्र का दुरुपयोग करने पर दर्ज हुआ मुकदमा
पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कटरा द्वारा आज दिनांक 11.01.2017 को लाइसेंसी पिस्टल के रखरखाव में लापरवाही बरतने व शस्त्र का दुरुपयोग करने में असलहा धारक राकेश सिंह पुत्र मुन्नी लाल सिंह निवासी मालवीय नगर थाना कोतवाली कटरा मिर्जापुर के पुत्र द्वारा लाइसेंसी पिस्टल 32 बोर द्वारा खुद के ऊपर फायर कर लेने तथा घायल हो जाने के कारण उक्त असलहे तथा लाइसेंस को कब्जा पुलिस में लेकर मुकदमा अपराध संख्या 24 /17 धारा 27/30 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर शस्त्र निरस्तीकरण हेतु रिपोर्ट प्रेषित की गई|