*15 घण्टे के अन्दर साधन सहकारी समिति से चोरी हूई सम्पूर्ण धनराशि सहित चोरी के माल के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार -*
थाना जिगना, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 27.11.2022 को वादी साधन सहकारी समिति जिगना के सचिव रामबिहारी सिंह पुत्र सेवा सिंह निवासी खैरा थाना जिगना जनपद मीरजापुर द्वारा साधन सहकारी समिति खैरा जिगना के गोदाम से खाद बिक्री का रखा पैसा 01 लाख 58 हजार रू0-/ व 04 बोरी डीएपी खाद चोरी हो जाने के सम्बन्ध में अज्ञात चोरों के विरूद्ध लिखित तहरीर दिया गया । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना जिगना पर मु0अ0सं0-173/2022 धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए चोरी करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा चोरी गये सामानों की यथाशीघ्र बरामदगी करने हेतु थानाध्यक्ष जिगना को निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देश के अनुक्रम में क्षेत्राधिकारी लालगंज परमानन्द कुशवाहा के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए चोरी की सूचना के 15 घण्टे के अन्दर आज दिनांकः 28.11.2022 को उ0नि0 सचिदानन्द राय थाना जिगना मय पुलिस बल द्वारा थाना जिगना क्षेत्र से चोरी करने वाले 03 अभियुक्त 1-शिवम यादव पुत्र संतोष यादव, 2. मोहित दूबे पुत्र ओमकार दूबे निवासीगण खैरा थाना जिगना जनपद मीरजापुर, 3. लोकेश यादव पुत्र मुरारी यादव निवासी बिरौरा तेलियानी थाना विन्ध्याचल मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी के सम्पूर्ण धनराशि 1 लाख 58 हजार रू0-, चोरी की घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल UP 63 AU 9803, ताला तोड़ने में प्रयुक्त लोहे का रॉड तथा 3.5 बोरी डीएपी खाद बरामद किया गया । सम्बन्धित अभियुक्तों को थाना जिगना पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । चोरी की घटना मे प्रयुक्त उपरोक्त मोटर साइकिल के सम्बन्ध में कोई कागजात न होने पर धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।
*विवरण पूछताछ-*
पकड़े गये अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताये कि अभियुक्त शिवम यादव जो साधन सहकारी समिति सचिव के सहयोगी के रूप में कार्य करता था तथा खाद वितरण आदि कराता था, जिसे भलीभांति यह पता था कि गोदाम में खाद बिक्री का पैसा तथा बची हुई खाद की बोरी रखी हुई है । शिवम द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ योजना बनाकर गोदाम का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को कारित किया गया ।
।
*विवरण बरामदगी—*
1. चोरी की धनराशि 01 लाख 58 हजार रू0-
2. चोरी की 3.5 बोरी डीएपी खाद
3. मोटर साइकिल UP 63 AU 9803
4. ताला तोड़ने में प्रयुक्त लोहे का रॉड
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—*
उ0नि0 सचिदानन्द थाना जिगना जनपद मीरजापुर मय टीम ।