समाचारमकरसंक्रांति पर मुख्यमंत्री कर सकते है विंध्य कॉरिडोर का अवलोकन

मकरसंक्रांति पर मुख्यमंत्री कर सकते है विंध्य कॉरिडोर का अवलोकन



मण्डलायुक्त ने विन्ध्यकोरिडोर का किया टेक्निकल मुआयना ।
छोटी छोटी कमियों पर कार्यदाई संस्था के अधिकारियों से माँगा जबाब ।
मकरसंक्रांति पर मुख्यमंत्री कर सकते है कॉरिडोर का अवलोकन ।
विन्ध्याचल , मीरजापुर । मण्डलायुक्त मुथुकुमार सामी बी ने विन्ध्य कॉरिडोर का स्थलीय निरीक्षण । निरीक्षण के दौरान उन्होंने छोटी छोटी कमियों पर कार्यदाई संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर से पूछताछ की । उन्होंने कार्यदाई संस्था को कड़े निर्देशों के साथ कहा कि गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोई कमियां बर्दाश्त नही होगी । पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि निर्माणकार्य किसी भी परिस्थिति में तय समय मे पूर्ण कर लिया जाएगा । अभी दो शिफ्टों में कार्य चल रहा है , आगे तीनो शिफ्ट में कार्य कराया जा सकता है । उन्होंने कहा निर्माणकार्य के दौरान मैंने कुछ टेक्निकल कमियां देखी । कई जगहों पर छोटे छोटे गैप दिखाई दिए । प्रथम फेज का कार्य तय समय अप्रैल तक पूर्ण कर लिया जाएगा । मकर संक्रांति के अवसर पर परिक्रमा पथ में चल रहे कार्य को काफी हद तक सम्पन्न कर लिया जाएगा । कार्यदाई संस्था को मैंने जलनिकासी की समस्या भविष्य में न रहे इसके दृष्टिगत नालियों व ढलानों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है । मैं लगातार कोरिडोर का निरीक्षण करता रहूंगा । इस दौरान नगरमजिस्ट्रेट विनयकुमार सिंह , प्रोजेक्ट मैनेजर वीरेंद्र कुमार , एई राजकुमार पाण्डेय इत्यादि लोग मौजूद रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं