विकास खण्ड राजगढ़ के ऊर्जावान ब्लॉक प्रमुख गजेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने विकास खण्ड क्षेत्र के दो कार्यों/ परियोजनाओं का उद्घाटन किया। ग्राम पंचायत नुनौटी में ताला में शंकर के घर से नान्हू के घर तक इंटरलाकिंग का कार्य एवं ग्राम पंचायत बहेरा में कल्पनाथ के घर से पिंटू के घर तक सी सी रोड के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया। मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य अमरनाथ, दशरथ बिंद सहित जे ई आर ई डी आनन्द कुमार , बी ओ पी आर डी अभय कुमार सिंह, राजेन्द्र सिंह, समर्थ सिंह पटेल, अजय पटेल व भारी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर उपस्थित रहे। ब्लॉक प्रमुख ने ग्रामीणों से वादा किया कि सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा। कोई भी व्यक्ति मूलभूत सुविधाओं से वंचित नही रहेगा।
क्षेत्र पंचायत प्रमुख ने विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/उद्घाटन किया-
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5