राजगढ़ / विकासखंड राजगढ़ के तेंदुआ कला गांव के राधा देवी घर में शौचालय ना होने से मायके जाने की धमकी देती कहा कि अगर शौचालय घर में नहीं बनवाए तो हम घर छोड़कर अपने मायके चले आएंगे राम निहोर 3 दिन के अंदर शौचालय बनाया ग्राम प्रधान की भूमिका खास रही जिससे जिससे राधादेवी के इस कार्य से गांव भर में चर्चा का विषय बना हुआ है अन्य महिलाएं भी अपने घर में शौचालय बनवाने के लिए दबाव बना रही हैं|
होम समाचार