समाचारघर में शौचालय ना होने से मायके जाने की धमकी-MIRZAPUR

घर में शौचालय ना होने से मायके जाने की धमकी-MIRZAPUR

राजगढ़ / विकासखंड राजगढ़ के तेंदुआ कला गांव के राधा देवी घर में शौचालय ना होने से मायके जाने की धमकी देती कहा कि अगर शौचालय घर में नहीं बनवाए तो हम घर छोड़कर अपने मायके चले आएंगे राम निहोर 3 दिन के अंदर शौचालय बनाया ग्राम प्रधान की भूमिका खास रही जिससे जिससे राधादेवी के इस कार्य से गांव भर में चर्चा का विषय बना हुआ है अन्य महिलाएं भी अपने घर में शौचालय बनवाने के लिए दबाव बना रही हैं|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं