तहसील मड़िहान में 67 आवेन पत्रो में से मौके पर 04 शिकायती पत्रों का किया गया निस्तारण
मीरजापुर 03 दिसम्बर 2022- सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में जनता की फरियाद सुना गया। जिसमें 67 शिकायती पत्र आये तो मौके पर 04 शिकायती पत्रों का निस्तारण किया गया व शेष मामलों के लिए टीम गठित कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। समाधान दिवस में रैकल गांव के पूर्व प्रधान अशोक उपाध्याय द्वारा प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि नीलगाय के आतंक से पूरी फसल बर्बाद हो रहा है ऐसे में जहां किसान महंगे बीज,खाद व डीजल खरीदकर किसी तरह खेती कर रहा है तो उसे नीलगाय पचासों की संख्या में झुण्ड बनाकर फसल को चट जा रहें है जिससे किसान नीलगाय के आतंक से परेशान हो चुका है और दिन प्रतिदिन किसान बैंक व प्राइवेट कर्ज में डूबता चला जा रहा है जिस पर वन क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया गया। देवरी राजा पथरौर गांव निवासी राहुल कुमार द्वारा बस्तियों में जाने का रास्ता नहीं होने का शिकायती पत्र देकर सड़क अथवा चकरोड बनाने का गुहार लगाया गया। समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र, उपजिलाधिकारी अश्वनी कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चंद दुबे, प्रभागीय वनाधिाकरी अरविन्द राज मिश्र, क्षेत्राधिकारी नक्शल मंजरी राव, जिला पंचायत राज अरविन्द जायसवाल, तहसीलदार फूलचंद यादव, खण्ड विकास अधिकारी शरद कुमार सिंह, इंस्पेक्टर मड़िहान शैलेश कुमार राय, संतनगर थाना प्रभारी कमल टावरी, राजगढ़ थाना प्रभारी अरुण कुमार दुबे समेत लोग मौजूद रहें।