समाचारएसपी के गश्त के दौरान दो व्यक्ति मिले घायल अवस्था में

एसपी के गश्त के दौरान दो व्यक्ति मिले घायल अवस्था में



*आज दिनांक 03.12.2022 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा सायकालीन गाड़ी से गस्त की जा रही थी, गस्त के दौरान विन्ध्याचल से मीरजापुर शहर वापस आते समय को0कटरा क्षेत्रांतर्गत ओझला पुल के पास लोगो की भीड़ लगी हुई थी व यातायात बाधित था । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा मौके पर रूक कर जानकारी करवाई गयी तो पता चला कि 10-15 मिनट पहले एक मोटर साइकिल सवार विजय कुमार यादव पुत्र जग्गु यादव निवासी अमरावती चौराहा थाना विन्ध्याचल मीरजापुर व एक साइकिल सवार धन्नजय मौर्या पुत्र रमेश मौर्या निवासी गौसाईपुर थाना विन्ध्याचल मीरजापुर की आपस में टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण घायल अवस्था में पड़े हुए है । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा साथ में चल रहे यातायत पुलिस कर्मियों की मदद से पुलिस वाहन से घायलों को तत्काल बेहतर ईलाज हेतु मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर भेजवाया गया । जहाँ मीरजापुर पुलिस के देख-रेख में घायलों का ईलाज कराया जा रहा है व घायलों के परिजन मौके पर मौजूद है । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा त्वरित गति से कार्यवाही करने वाले उ0नि0 यातायात प्रभारी विपिन पाण्डेय मय टीम को उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत किया गया एवं सहयोग में लगे आमजन को सम्मानित किया गया । इसी क्रम में मौके पर मौजूद आमजनों से अपील की गयी कि इस प्रकार के आकस्मिक दुर्घटनाओँ में घायलों को समय से बेहतर ईलाज हेतु सहयोग करे जिससे घायलों की जान बचाई जा सके । घायलो कि मदद करने वालों को भी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सम्मानित किया जायेगा ।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं