समाचारजनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 20 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0...

जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 20 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान



Mirzapur
*1-थाना हलिया पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हलिया पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 05.12.2022 को उ0नि0 लल्लन यादव चौकी प्रभारी मतवार थाना हलिया मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी बब्बू सिंह पुत्र राजाराम सिंह निवासी गौरा थाना हलिया जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*2-थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 05.12.2022 को उ0नि0 रामदुलार यादव थाना सन्तनगर मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी महेश चौहान पुत्र कन्हैयालाल चौहान निवासी ककरद थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3-थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः05.12.2022 को उ0नि0 ओमप्रकाश यादव मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी 1.बुद्धू पुत्र मल्लू मुसलमान भाई, 2.नवी पुत्र गफूर निवासीगण वनइमिलिया थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*4-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 20 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना विन्ध्याचल-02
थाना को0देहात-02
थाना चील्ह-02
थाना कछवां-01
थाना पड़री-02
थाना लालगंज-07
थाना जिगना-02
थाना जमालपुर-01
थाना अहरौरा-01

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं