*जिलाधिकारी द्वारा विकासखण्ड सिटी के ग्राम नुआंव में रोपित ड्रैगन फ्रूट का किया गया निरीक्षण*
मीरजापुर 05 दिसम्बर 2022- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा विकासखण्ड सीटी के ग्राम नुआंव में रामजी दूबे द्वारा 4 बीघे प्रक्षेत्र में रोपित ड्रैगन फ्रूट का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी के निरीक्षण के समय कृषक द्वारा अवगत कराया गया कि जिला उद्यान अधिकारी के प्रोत्साहन पर उनके द्वारा उक्त फल की खेती की गयी है, जिसमें एक पीलर पर लगभग रू0 1300.00 का व्यय उनके द्वारा अपने श्रोत से किया गया जिसमें 4 प्रक्षेत्र में लगभग रू0 16.00 लाख का व्यय किया गया, वर्तमान समय में रू० 200-300 प्रति किग्रा0 की दर से ड्रैगन फ्रूट के फल की बिक्री आसानी से उनके द्वारा खेत पर ही तथा लोकल बाजार में कर दी जा रही है जिससे उन्हें काफी लाभ प्राप्त हो रहा है। जिला उद्यान अधिकारी ने अवगत कराया कि 85 एकड़ भूमि पर वर्तमान समय में ड्रैगन फ्रूट की खेती की जा रही है, जिससे इस वर्ष लगभग 15-20 टन तक उत्पादन प्राप्त हुआ है। वर्ष 2023 में लगभग 100 टन उत्पादन होने की सम्भावना है। जिलाधिकारी ने ड्रैगन फ्रूट की खेती कृषक द्वारा किये जाने एवं जिला उद्यान अधिकारी की प्रसंशा करते हुये उनके कार्यो की सराहना की। एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत ड्रैगन फ्रूट की खेती पर कृषकों को रू0 30000.00 प्रति है० की दर से अनुदानित किया गया है साथ ही साथ उक्त कृषक प्रक्षेत्रों पर उद्यान विभाग में संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत ड्रिप संयंत्रों की स्थापना कराकर कृषकों को 90 प्रतिशत तक का अनुदान भी उपलब्ध कराया गया है।