समाचारनिर्माण कार्य में धीमी प्रगति पर अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग (नि0खण्ड-2)...

निर्माण कार्य में धीमी प्रगति पर अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग (नि0खण्ड-2) एवं ठेकेदार को चेतावनी*



*श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन अन्तर्गत निर्माण कार्य में धीमी प्रगति पर अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग (नि0खण्ड-2) एवं ठेकेदार को चेतावनी*

मीरजापुर 10 दिसम्बर 2022- मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा दिनांक 09.12.2022 को विकास खण्ड पटेहराकला अन्तर्गत विभिन्न निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया गया। रामपुर ठाकुर दयाल मार्ग के चयनित 7.8 पर आर.सी.सी. बाक्स कल्वर्ड रपटा का निर्माण कार्य अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण खण्ड-2 के साथ उक्त मार्ग का निरीक्षण किया गया, उक्त कार्य हेतु कुल-63 लाख की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति के सापेक्ष अभी तक कुल-50 लाख की धनराशि कार्यदायी संस्था को कार्यमुक्त किया गया। कार्यदायी संस्था द्वारा प्राक्कलन के अनुसार 11.40 मीटर लम्बाई, 8.40 मीटर चैड़ाई एवं 40 सेटी मीटर रपटा का कार्य करा लिया गया है, रपटा के ऊपर अभी ढ़लाई रेलिंग का कार्य नहीं कराया गया है एवं 50 मीटर आर.सी.सी रास्ते का मात्र मिट्टी का कार्य कराकर छोड़ा गया है। रपटा का शेष कार्य पानी के चलायमान होने के कारण अभी नहीं कराया गया है। आवागमन चलायमान है। अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण खण्ड-2 को निर्देशित किया गया कि जैसे पानी का फलो बन्द होगा वैसे ही कार्य पुनः चालू करके अग्रिम किश्त शासन से आवश्यक धनराशि माॅगते हुए कार्य को निर्धारित समयान्तर्गत पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें।
कान्स्ट्रक्शन आफ बिग हाल सोसल एण्ड कल्चर्रल एक्टीविटीज (रूर्बन)- अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण खण्ड-2 के साथ उक्त मार्ग का निरीक्षण किया गया। कार्य मौके पर प्रारम्भ पाया गया, किन्तु कार्य की गति बहुत धीमी है। मिटिंग हाल की छत प्रारम्भ नहीं है। समस्त बिल्डिंग फिनिशिंग स्तर पर नहीं पहुंची है। टेनिस एवं वालीवाॅल कोर्ट अनारम्भ है। धीमी प्रगति होने पर अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग (नि0खण्ड-2) को विभागीय कार्यवाही तथा ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने हेतु अन्तिम चेतावनी दी गयी। जगह-जगह कार्य को छोड़ा गया है। कैम्पस में सी.सी. रोड़ प्राविधानित है, किन्तु वहाॅ पर अभी तक मिट्टी का कार्य भी नहीं किया गया है। कमरों में लाईटिंग का कार्य नहीं कराया गया है एवं अभी तक बाउण्ड्री का पेंटिंग नहीं कराया गया। निर्माण कार्य की अपेक्षित प्रगति न होने पर चेतावनी देते हुए मौके पर उपस्थित ठेकेदार एवं अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया गया कि श्रमिकों की संख्या बढ़ाते हुए कार्य में तेजी लाकर एक सप्ताह में कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। मल्टीपरपज स्कील डेवलेपमेन्ट काम्पलेक्स (रूर्बन)- अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण खण्ड-2 के साथ उक्त मार्ग का निरीक्षण किया गया। कार्य मौके पर प्रारम्भ पाया गया, किन्तु कार्य की गति बहुत धीमी है। बाहर पोर्च में टाईल्स की जगह कोटा स्टोन लगाया गया है, जिससे कार्य की उसकी उपयोगिता एवं भव्यता प्रभावित हो रही है। जगह-जगह कार्य को छोड़ा गया है। कैम्पस में सी.सी. रोड़ प्राविधानित है, किन्तु अनारम्भ है। बिजली का कार्य, चारदीवारी की पेंटिंग आदि कार्य अवशेष है, जबकि कार्यदायी संस्था के पास धनराशि उपलब्ध है। कार्य की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देेशित किया गया कि श्रमिकों की संख्या को बढ़ाते हुए द्रुतगति से गुणवत्तापरक कार्य इस माह के अन्त तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें अन्यथा कार्यदायी संस्था एवं ठेकेदार के विरूद्ध निश्चित रूप से कार्यवाही कर दी जायेगी। अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण खण्ड-2 को गेट पर साईन बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया।
अपग्रेडेसन आफ पी.एच.सी. पटेहरा- – अवर अभियंता- ग्रामीण अभियंत्रण विभाग श्री हरिशंकर सिंह एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी पटेहराकलाॅ के साथ मौके पर देखा गया बिल्डिंग बन कर तैयार है, बिल्डिंग के छत पर कार्य चल रहा है। आन्तरिक विद्युत कार्य अवशेष है, अवर अभियंता द्वारा आश्वासन दिया गया है कि 10 दिनों के अन्दर कार्य पूर्ण कराकर हस्तगत करा दिया जायेगा। निर्देश दिया गया कि समय सीमा का ध्यान रखें तथा जीयोटैंग युक्त फोटो उपलब्ध कराये। मेल एण्ड फिमेल केयर सेन्टर का निरीक्षण किया गया बिल्डिंग बन कर तैयार है, प्लाटर, पुट्टिी का काम चल रहा। कार्य की प्रगति संतेाषजनक नहीं है। अवर अभियंता को कड़ी चेतावनी दी गयी कि तेजी से कार्य लगाकर दिसम्बर तक पूरा कराये। अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। साथ केयर सेन्टर के बाहर रूर्बन मिशन का बोर्ड लगाये जाने का निर्देश किया गया है। स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालिका इण्टर कालेज-दीपनगर- मौके पर निरीक्षण करने पर पाया गया कि बिल्ड़िग का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। कमरों के बीम में हनीकॅम्बिंग पाया गया तथा छत के उपर रूफटाप जगह जगह फूल गया है, स्पष्ट है कि गुणत्तापरक कार्य नहीं किया गया है, मौके पर उपस्थित अवर अभियंता को निर्देशित किया गया कि इसे ठीक कराये। प्राविधान के अनुसार कुछ कार्य अवशेष है जहाॅ मजदूर कार्यरत पाये गये। अभी रैम्प पर रेलिंग लगना, लाईटिंग का कार्य अपूर्ण है। कार्यदायी संस्था-पैकफेड के अवर अभियंता को निर्देशित किया गया कि दिव्यांगों के सुगमता के दृष्टिगत सभी कार्य इस तरह से पूर्ण कराये जाये कि उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न न हो अन्यथा कार्यदायी संस्था पूर्ण रूपेण जिम्मेदार होगे। स्वीकृत लागत- 17 करोड़ के सापेक्ष अभी तक कुल-13 करोड़ मिला है, कार्यदायी संस्था के पास 01 करोड़ रूपये शेष है, जिससे वह कार्य करा रहे है। लिफट के लिए बिल्ड़िग में स्थान छोड़ा गया है। निर्देशित किया गया कि एक पक्ष के अन्दर गुणत्तापरक कार्य पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। बालिकाओं हेतु निर्माणाधीन आवासों के निर्माण कार्य की प्रति संतोषजनक नहीं है, दृष्टिबाधितों के लिए पीछे बने रैम्प के बगल में ढ़लईयाॅ का कार्य कर के छोड़ा गया है, बिल्ड़िग के पीछे अभी सोक्ता के लिए ब्लास्टिंग का कार्य कराया गया , जिसके सन्दर्भ में निर्देशित किया गया कि बिल्ड़िग के निर्माण के उपरान्त छोटा या बड़ा किसी प्रकार का ब्लास्टिंग नहीं कराया जाय। रैम्प, बायरिंग,लाइटिंग आदि कार्य दृष्टिबाधितों के सुविधानुसार किया जाय। तीन जगहों पर बोरिंग कराया गया , जिसमें मात्र एक बोर से पर्याप्त मात्रा में पानी आ रहा है। उक्त कार्य की उपयोगिता पूर्ण सुनिश्चित हो इसका विशेष ख्याल रख्खा जाय। ड्रग वेयर हाऊस कलवारी – निरीक्षण के समय परियोजना प्रबंधक-उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम, सोनभद्र इकाई एवं अवर अभियंता उपस्थित रहें बताया गया कि कार्य हेतु स्वीकृत लागत रु- 6.30 करोड़ के सापेक्ष रु-4.66 करोड़ प्राप्त हुआ है, जिससे 65 प्रतिशत भौतिक प्रगति अर्जित की गयी है। मौके पर कार्य चल रहा है। कैम्पस के अन्दर सी.सी.रोड़ व अन्य कार्य अवशेष है । निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्य पर श्रमिको की संख्या बढ़ाते हुए निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। नवीन राजकीय हाईस्कूल रैकरा-सी.एन.डी.एस.- राजकीय हाईस्कूल का निर्माण कार्य हो चुका है, खिड़की की बिन्डो के हथ्था को उल्टा लगाया गया है एवं सीसे टूटे है। सामने की इण्टरलाकिंग कार्य में सीमेन्ट भरना बाकी है, शेष कार्य को प्राथमिकता पर एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कराते हुए हस्तगत कराने का निर्देश दिया गया। हैल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर-रैकरा- ग्रामीण अभियंत्रण विभाग- अवर अभियंता- ग्रामीण अभियंत्रण विभाग श्री हरिशंकर सिंह , प्रभारी चिकित्साधिकारी पटेहराकला एवं क्षेत्रिय लेखपाल की उपस्थिति में देखा गया, सेन्टर काफी समय से बन्द पड़ा है, जो जर्जर अवस्था में दिखाई दिया, बताया गया कि सेन्टर व्यक्तिगत भूमि में बना है, जिससे वहा जाने का मार्ग अवरूद्ध है। इसका संचालन कम्पोजिट स्कूल के कैम्पस में किया जाता है। क्षेत्रिय लेखपाल एवं ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया कि आपस में समन्वय कर नये सेन्टर का निर्माण कराने हेतु भूमि का चिन्हांकन करते हुए तीन दिवस के अन्दर आख्या नजरी नक्शा सहित आख्या प्रस्तुत करें। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र-बहुती को देखा गया, जो प्रातः 10ः15 बजे केन्द्र बन्द पाया गया। यह स्थिति उचित नहीं है, मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ का दिनांक-09.12.2022 का वेतन अवरूद्ध करते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त कर प्रस्तुत करें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं