*फर्जी/कूटरचित दस्तावेज तैयारकरजमीन का फर्जी बैनामा करने वाले गैंग का पर्दाफाश,₹ 50 लाख का फ्राड का खुलासा,03 शातिर जालसाज गिरफ्तार, फर्जी आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज बनाने में प्रयुक्त एक अदद सीपीयू मय हार्ड डिस्क बरामद —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ को दिनांकः19.08.2022 को जनसुनवाई के दौरान एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ । जिसमें आवेदिकासुरसत्ती देवी पत्नी स्व0 रामकृष्ण उर्फ रामकिशुन निवासिनी वार्ड न.14 सिकटिया परशुरामपुर थाना मुगलसराय जनपद चंदौली द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध फर्जी दस्तावेज व आधार कार्ड तैयार कराकर अवैध ढ़ग से जमीन अपने नाम रजिस्ट्री कराने के सम्बंध में तहरीर दी गयी ।पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए प्रभारी निरीक्षक अदलहाट को यथाशीघ्र अभियोग पंजीकृत कर साक्ष्य संकलन के आधार पर घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के क्रम में थाना अदलहाट, जनपद मीरजापुर पर मु0अ0सं0-143/2022 धारा 419,420,467,468,471भादविपंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी चुनार मंजरी राव के नेतृत्व में थाना अदलहाटव0उ0नि0 वंशनारायण यादव मय पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त की विवेचना के क्रम मेंआज दिनांकः14.12.2022 को प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अदलहाट क्षेत्र से 03 नफर अभियुक्तों 1.रमेश यादव पुत्र कल्लू यादव निवासी पचेंगड़ा थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर, 2.संदीप कुमार पुत्र रामपरावन निवासी राजूपुर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर, 3.सन्तोष कुमार प्रजापति पुत्र मिठाईलाल निवासी भरतपुर बियरही थाना जमालपुर जनपद मीरजापुरको गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त रमेश यादव उपरोक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद कारतूस व अभियुक्त संतोष कुमार प्रजापति उपरोक्त की कम्प्यूटर की दुकान से फर्जी आधार कार्ड तैयार करने में प्रयुक्त एक अदद सीपीयू मय हार्ड डिस्क बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त रमेश यादव के कब्जे से बरामद अवैध तमंचे के सम्बन्ध में थाना अदलहाट मु0अ0सं0-237/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।
*विवरण पूछताछ—*
गिरफ्तार अभियुक्तगणद्वारा एक संगठित गिरोह बनाकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर जमीन सम्बन्धित जालसाजी की जाती थी। अभियुक्त रमेश यादव उपरोक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि अपनी मौसी सुरसत्ती देवी की जमीन का फर्जी आधार कार्ड तैयार कर सुरसत्ती देवी के स्थान पर फुलवन्ती देवी उर्फ फुलपत्ती देवी उर्फ शान्ति को खड़ा करके अपनी मिलीभगत से षड़यत्र के तहत अपने नाम का रजिस्ट्री करा लिया सुरसत्ती देवी का नकली आधार कार्ड संतोष कुमार प्रजापति उपरोक्त द्वारा अपनी कम्प्यूटर की दूकान से तैयार किया गया था । गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा योजना बद्ध तरीके से फर्जी/कूटरचित दस्तावेज तैयार कर करीब 50 लाख रू0 का फ्राड कर वादिनी सुरसत्ती देवी उपरोक्तका फर्जी आधार कार्ड तैयार कर जमीन हड़पने के नीयत से बैनामा करावाया था ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण—*
1.रमेश कुमार यादव पुत्र कल्लू यादव निवासी पचेगडा थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर उम्र करीब 48 वर्ष।
2.संदीप कुमार पुत्र रामपरावन निवासी राजूपुर थाना अदलहाट मीरजापुर उम्र करीब 31 वर्ष।
3.सन्तोष कुमार प्रजापति पुत्र मिठाईलाल प्रजापति निवासी ग्राम भरतपुर बियरही थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर उम्र करीब 35 वर्ष।
*बरामदगी विवरण —*
1. एक अदद सी0पी0यू0 मय हार्ड डिस्क
2. एक अदद तमन्चा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस(अभियुक्त रमेश यादव के कब्जे से)
*अपराधिक इतिहास—*
अभियुक्त रमेश कुमार यादव —
1. मु0अ0सं0-204/2011धारा 419/420/120बी भा0द0वि0 थाना अदलहाट मीरजापुर ।
2. मु0अ0सं0-494/2011 धारा 419/420/467/468/471भा0द0वि0 थाना अदलहाट मीरजापुर ।
3. मु0अ0सं0-143/2022 धारा 34/419/420/467/468/471/120बी भा0द0वि0 थाना अदलहाट मीरजापुर ।
4. मु0अ0सं0-237/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अदलहाट मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
व0उ0नि0 वंशनारायण यादवथाना अदलहाट जनपद मीरजापुर मय टीम ।
फर्जी बैनामा करने वाले गैंग का पर्दाफाश , मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5