



*अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का खुलाशा, गैंग के 02 सदस्य अवैध तमंचो व कारतूस के साथ गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 05 अदद मोटरसाइकिल/दो पहिया वाहन बरामद —*
            पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध तथा वाहनों की चोरी व बिक्री करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी व वाहनों की बरामदगी हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिये गये है ।
               उक्त निर्देश के अनुक्रम में की जा रही कार्यवाही में थाना अहरौरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । आज दिनांकः01.01.2023 को क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन उमाशंकर सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना अहरौरा-कुमुद शेखर सिंह मय पुलिस बल क्षेत्र में गश्त व वाहन चेकिंग में मामूर थे कि इस दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल के साथ वाराणसी से अहरौरा की तरफ आ रहे है । उक्त सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक अहरौरा मय पुलिस बल द्वारा थाना अहरौरा में सघन वाहन चेकिंग कर मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को पकड़ा गया । पकड़े गए दोनों व्यक्तियों द्वारा अपना नाम 1.संजय कुमार विश्वकर्मा पुत्र जगदीश प्रसाद, 2.मनोज पुत्र छेदीलाल राजभर निवासीगण बढ़ौली थाना राजातालाब जनपद वाराणसी बताते हुए मौके पर बरामद मोटरसाइकिल को चोरी का होना बताया गया । गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त दोनों के कब्जे से एक-एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक-एक अदद जिंदा कारतूस,  02 अदद मोबाइल व ₹ 1110/- नगद बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों की निशादेही पर थाना अहरौरा क्षेत्र से चोरी की छिपाकर रखी हुई अन्य 04 अदद मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया । इस प्रकार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की कुल 05 अदद मोटरसाइकिले बरामद की गयी । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-01/2023 धारा 411,414 भादवि, मु0अ0सं-02/2023 व 03/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है ।
*विवरण पूछताछ —*
                         गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इनका एक संगठित गैंग है जो जनपद वाराणसी, चन्दौली, मीरजापुर सहित आसपास के अन्य जनपदों से मोटरसाइकिलों की चोरी कर बिक्री करने का काम करते है । चोरी की मोटरसाइकिलों को बिक्री हेतु थाना अहरौरा क्षेत्र निवासी अपने एक साथी को बेच देते है । जिसके द्वारा मोटरसाइकिल को कम दाम पर क्रय कर ग्राहक की तलाश कर बिक्री की जाती है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —*
   1.संजय कुमार विश्वकर्मा पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी बढ़ौली थाना राजातालाब जनपद वाराणसी, उम्र करीब-26 वर्ष ।
   2.मनोज पुत्र छेदीलाल राजभर निवासी बढ़ौली थाना राजातालाब जनपद वाराणसी, उम्र करीब-24 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोग —*
   1.मु0अ0सं0-01/2023 धारा 411,414 भादवि थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर ।
   2.मु0अ0सं0-02/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम बनाम संजय थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर ।
   3.मु0अ0सं0-03/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम बनाम मनोज थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर ।
*विवरण बरामदगी —*
1.	चोरी की 05  अदद मोटरसाइकिल
क्रमांक	वाहन का नाम	अंकित वाहन संख्या	चेचिस नम्बर	इंजन नम्बर
1	बजाज प्लेटिना	UP65AE9570	MD2DDDZZZNWG00089	BUMCNF09749
2	एचएफ डिलक्स	UP64AJ5439	MBLHAW021KHA04229	HA11ENKHA08283
3	टीवीएस लूना	UP65DP4699	MD621HP18K1G070764	DP1GK1600816
4	सीडी डिलक्स	UP64V2941	MBLHA11EWD9E26486	HA11EFD9E06166
5	एक्टिवा	बिना नम्बर प्लेट	—	ME4JC449LA8128615
2.	02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस।
3.	02 अदद मोबाइल व नगद ₹ 1110/- (जामा तलाशी)
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
   प्रभारी निरीक्षक थाना अहरौरा-कुमुद शेखर सिंह मय पुलिस टीम ।
			












