समाचार14 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक विंध्यवासिनी मंदिर में चरण स्पर्श...

14 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक विंध्यवासिनी मंदिर में चरण स्पर्श रहेगा ,प्रतिबंधित





मकर संक्रांति पर सम्भावित भीड़ के दृष्टिगत दिनांक 14 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक
मां विन्ध्यवासिनी देवी चरण स्पर्श पर रहेगा प्रतिबन्ध

मीरजापुर 13 जनवरी 2023- नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह विन्ध्याचल आने वाले सभी भक्तो से अपील करते हुये बताया कि मकर संक्रांति त्यौहार पर विन्ध्याचल में मांॅ के दर्शन हेतु सम्भावित भक्तो की भीड़ं एवं सुविधापूर्ण दर्शन कराने के दृष्टिगत दिनांक 14 व 15 जनवरी 2023 को मांॅ विन्ध्यवासिनी देवी के चरण स्पर्श करने पर पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। नगर मजिस्ट्रेट द्वारा बताया गया कि यह निर्णय जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में विन्ध्य पण्डा समाज के अध्यक्ष एवं पुलिस विभाग से समन्वय वार्ता के दौरान लिया गया हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं