पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर संतोष कुमार मिश्रा ने मकर संक्रांति के मद्देनजर कई इलाकों में किया पैदल गस्त

120


*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा अगामी त्यौहारो के दृष्टिगत नगर क्षेत्र में पैदल गस्त/भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लेते हुए आम जन-मानस में कराया गया सुरक्षा का एहसास तथा सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश––*
आज दिनांक- 13.01.2023 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा शासन के मंशानुसार आगामी त्यौहार मकर संक्रांति आदि के दृष्टिगत जनपद के शहर क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैदल गस्त/भ्रमण किया गया । इस दौरान मकर संक्रांति के अवसर पर सजी दुकानों के दुकानदारों, व्यापारियों, सर्राफा व्यवसायियों, महिलाओं, बच्चों, आने-जाने वाले व्यक्तियों एवं आम जन-मानस से वार्तालाप कर सुरक्षा का एहसास दिलाते हुए जनपद मीरजापुर में आगामी त्यौहारों मकर संक्रांति आदि के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों को कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने का भरोसा दिलाया गया । भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भ्रमण/पैदल गश्त कर सुरक्षा का जायजा लेते हुए सभी सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । भ्रमण के दौरान सड़क के पटरियों पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों तथा जगह जगह अव्यवस्थित रूप से रूके हुए लोगो को ठण्ड से बचाव तथा उचित व्यवस्थापन हेतु जैसे रैनबसेरा आदि में ठहरने की हिदायत देते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा नदी के विभिन्न घाटों पर हजारों श्रद्धालु स्नान, पूजा-पाठ करते हैं, जिनकी सुरक्षा तथा उचित प्रबन्धन हेतु पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाते हुए त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु समस्त जनपदीय पुलिस को आवश्य दिशा-निर्देश दिये गये ।
उक्त भ्रमण/पैदल गश्त के दौरान क्षेत्राधिकारी अपराध, क्षेत्राधिकारी चुनार, प्रभारी निरीक्षकगम सहित भारी संख्या में पुलिस बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।