*मीरजापुर पुलिस द्वारा जनपद में चल रहे “सड़क सुरक्षा माह” अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु महिला आरक्षियों की स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना—*
जनपद में चल रहे यातायात जागरूकता सम्बन्धित अभियान “सड़क सुरक्षा माह” को सफल बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा जन-जन तक अभियान चलाकर सुगम एवं सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करने के क्रम में आज दिनांक 15.01.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक नगर “श्रीकान्त प्रजापति” द्वारा पुलिस लाइन मीरजापुर से महिला आरक्षियों की स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखार रवाना किया गया । उक्त यातायात सम्बन्धित जन-जागरूकता अभियान दिनांकः05.01.2023 से 04.02.2023 तक एक माह का मनाया जा रहा है । शीतकाल में सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु छोटे-बड़े सभी प्रकार के वाहनों में रेट्रो रिफ्लेक्टर लगाने तथा वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने व हेलमेट अवश्य धारण करने सहित अन्य सुरक्षा मानको को ध्यान में रखकर यातायात को सुगम व सहज बनाया जा सकता है । यातायात नियमों का पालन करके सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है । आम जनमानस से मीरजापुर पुलिस द्वारा अपील की गयी कि यातायात को सुगम एवं सुरक्षित बनाने हेतु यातायात नियमों व सुरक्षा मानकों का पालन करें और सुरक्षित रहें ।