साजिश के तहत डीसीएम/ट्रक पर लदे माल का गबन कर बेचने वाला शातिर ट्रक चालक/अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से माल बिक्री का धन व डीसीएम/ट्रक बरामद—*
थाना चुनार, जनपद मीरजापुर पर दिनांक 06.11.2022 को वादी शशांक सिंह रमाकान्त नगर, पिशाचमोचन, वरूणा जनपद वाराणसी द्वारा लिखित तहरीर बावत ट्रक चालक व खलासी द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर चुनार से डीसीएम/ट्रक वाहन संख्याः यू.पी. 65 के.टी. 7294 में लोहे के एंगल लोडकर गंतव्य स्थान झारखण्ड के साहिबगंज डिलेवरी करने के बजाय माल को गबन कर सांठ-गांठ से कहीं अन्यत्र ले जाकर बेच देने के सम्बन्ध में दी गई । जिसके आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0-323/2022 धारा 406,420 भादवि बनाम ट्रक चालक सोनू उर्फ सरोज आदि 06 नफर अभियुक्त के पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार को पुलिस की टीमे गठित कर सम्बन्धित प्रकरण में यथाशीघ्र अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में निर्देश दिया गया था ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 15.01.2023 को प्रभारी निरीक्षक चुनार मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त के नामजद ट्रक चालक अभियुक्त सोनू कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम उपेन्दा (कटघर), थाना देवगांव, जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित डीसीएम/ट्रक वाहन में डिलेवरी हेतु लदे माल को बेच कर खरीदे मोबाइल फोन (कीमत करीब 25000 रू0) व माल बिक्री के खर्च के बाद शेष बचे 3300 रू0 नगद बरामद किया गया । जबकि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित डीसीएम/ट्रक वाहन संख्या यू.पी. 65 के.टी. 7294 को बरामद कर कब्जा पुलिस में लिया गया ।
*विवरण पुछताछ-*
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछने पर बताया कि डीसीएम/ट्रक वाहन संख्या यू.पी. 65 के.टी. 7294 का मैं चालक हूँ । दिनांक 06.11.2022 को डीबीएल कम्पनी चुनार से लोहे के एंगल लाद कर डिलेवरी हेतु झारखण्ड के साहिबगंज ले जाने के लिए खलासी के साथ चला था कि हम लोगों के मन में लालच आ गया था । जिसके कारण अपने कुछ साथियों से सांठ-गांठ कर एक ट्रक लदे पूरे माल को हम लोगो ने सस्ते दाम में कबाड़ी को बेचकर पैसे लेकर तथा डीसीएम/ट्रक को लावारिस हालत में छोड़कर भाग गये थे । बेचे गये माल से मिले पैसे को आपस में बाट लिये थे । उसी पैसे से मैनें मोबाइल खरीदा था तथा कुछ पैसे खाने-पीने में खर्च हो गये थे ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —*
1- सोनू कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम उपेन्दा (कटघर) थाना देवगांव जनपद आजमगढ़
*विवरण बरामदगी—*
1. एक अदद डीसीएम/ट्रक वाहन संख्या यू.पी. 65 के.टी. 7294 (अनुमानित कीमत ₹ 20 लाख).
2. 01 अदद मोबाइल (कीमत करीब 25000 रू0) माल बिक्री के पैसे से खरीदा गया ।
3. बिक्री के शेष बचे 3300 रू0 ।
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0-323/2022 धारा 406,420 भादवि थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
1-प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन मय टीम थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।