समाचार10,616 विकलाग मतदाता है--मीरजापुर-जिलाधिकारी कंचन वर्मा

10,616 विकलाग मतदाता है–मीरजापुर-जिलाधिकारी कंचन वर्मा

मीरजापुर-जिलाधिकारी कंचन वर्मा ने जिला पंचायत सभागार में विकलांग का शत्प्रतिशत मतदान कराया जाये इसके लिए स्कूली छात्रो द्वारा रंगोली तैयार करने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्यो के साथ बैठक की। उन्होने कहा मतदान शत ्प्रतिशत कराये जाने के लिए जिस सेक्टर मे अधिकारियो को विभाजीत किया गया वह पूरी ईमानदारी से कार्य करेगे। इसमे किसी भी प्रकार की उदासीनता कतई बर्दाश्त नही किया जायेगा। उन्होने कहा कि रंगोली के माध्यम से विकलांगो एवं अन्य मतदाताओं को मतदान करने के लिये जागरूक कराना होगा। उन्होने कहा कि विकलांग मतदाता से मतदान कराना हम सभी दायित्व है इसको पूरा किया जाना हर हाल मे सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत सभागार मे अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किया। उन्होने कहा कि यह रंगोली सुव्यवस्थित होनी चाहिए। उन्होने कहा कि जनपद में 10,616 विकलाग मतदाता है। उन्होने कहा कि इन मतदाताओ को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इनको अपने मत का प्रयोग करने का पूरा अधिकारी दिया गया है। उन्होने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने विकलाग मतदाताओ व जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो गया उनको अपने मत का प्रयोग करने का पूरा अधिकार है। उन्होने कहा कि प्रधानाचार्य रंगोल बनाया जाना सुनिश्चित कराये।
उक्त अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक फूलचन्द्र यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी मनभरन राम राजभर,खण्ड शिक्षा अधिकारी, विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं