मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आकांक्षात्मक विकास खण्डों की बैठक सम्पन्न
मीराजापुर 14 फरवरी 2023- मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आकांक्षात्मक विकास खण्ड की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजेन्द्र प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अनय मिश्रा, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी शशिकान्त, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार आकांक्षात्मक विकास खण्डों से सम्बंधित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी, आकांक्षात्मक विकास खण्ड राजगढ़, पटेहराकला के खण्ड विकास अधिकारी तथा मुख्यमंत्री फेलोशिप एवं यूनिसेफ के अधिकारी उपस्थित रहे। शासन द्वारा प्रदेश के 34 जनपदों के कुल 100 विकास खण्डों को आकांक्षात्मक विकास खण्ड के रूप में चयन किया गया है, जिसमें जनपद मीरजापुर के 5 विकास खण्ड- हलिया, राजगढ़, पटेहराकला, पहाड़ी तथा नगर (सिटी) है। आकांक्षात्मक विकास खण्डों का अनुश्रवण करने हेतु शासन द्वारा 05 विषयागत क्षेत्र (1- चिकित्सा एवं पोषण, 2- शिक्षा, 3- कृषि एवं जल संसाधन, 4-वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास, 5-आधारभूत अवसंरचना) के कुल 75 इण्डीकेटर्स निर्धारित किये गये हैं, जिसमें 46 इण्डीकेटर्स मासिक, 05 त्रैमासिक, 16 अर्द्धवार्षिक एवं 08 इण्डीकेटर्स वार्षिक हैं। मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप इन चयनित विकास खण्डों को आकांक्षात्मक जनपदों के भांति विकसित किया जाना है। समस्त सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आकांक्षात्मक विकास खण्ड से सम्बंधित प्रत्येक संकेतांक/इण्डिकेटर्स की प्रगति राज्य के औसत प्राप्तांक से कम न हो। इसका नियमित रूप से प्रभावी अनुश्रवण करते हुए शत-प्रतिशत प्रगति अर्जित करने का प्रयास करें, ताकि जनपद का समग्र रूप से विकास हो सके। यदि किसी विभाग की प्रगति राज्य आसत से कम पायी जाती है एवं गुणात्मक प्रगति नहीं होती है तो इसे गम्भीरता से लिया जायेगा। खण्ड विकास अधिकारी एवं शोधार्थी को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक आकांक्षात्मक विकास खण्ड से 20-20 अतिकुपोषित चयनित बच्चों के घर पर स्वच्छता एवं स्वास्थ्य सम्बंधित जो योजनायें चल रही है, नियमानुसार उनके परिवार को योजना से लाभान्वित कराना सुनिश्चित करे तथा शोधार्थियों को यह भी निर्देशित किया गया कि सूची के अनुसार अतिकुपोषित बच्चों की स्वास्थ्य एवं स्वच्छता की समीक्षा आशा एवं ए0एन0एम0 के सहयोग से नियमित रूप से की जाय। मुख्यमंत्री फेलोशिप का चयन आकांक्षात्मक विकास खण्डों के निर्दिष्ट इण्डीकेटर्स में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु किया गया है। निर्देशित किया गया वे पूर्ण मनोयोग के साथ समस्त इण्डीकेटर्स में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। समस्त शोधार्थियों को नियमित रूप से स्थलीय सत्यापन किये जाने के निर्देश दिये गये। यह भी निर्देशित किया गया कि खण्ड विकास अधिकारी के सहयोग से समस्त कार्य पूर्ण करायें। जनपद भी 05 पहाटे अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, मीरजापुर द्वारा आकांक्षात्मक विकास खण्ड को वेबसाईट पर माह दिसम्बर, 2023 की सूचना फीडिंग नहीं कराये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नाराजगी प्रकट करते हुये कारण बताओ नोटिस निर्गत करते हुये 01 दिन का वेतन अवरुद्ध करने का निर्देश दिया गया। सी0एम0 फेलोशिप विकास खण्ड पहाड़ी ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत चन्दईपुर की आशा वी0एच0एन0डी0 में अनुपस्थित रहीं. मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को इनके विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। आकांक्षात्मक विकास खण्ड के चयनित 100 अतिकुपोषित बच्चे हेतु शुक्रवार (16.02.2023) तक विशेष सपलिमेन्ट्री फूड जिला कार्यक्रम अधिकारी के सुपुर्द किये जाने का निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया गया।