दिनांक 19-02-2023 को M.S.A. Dolphin मोर्चाघर के प्रांगण में वार्षिकत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ0 प्रज्ञा तिवारी के कर कमलों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। मुख्य अतिथि के स्वागतार्थ अध्यापिकाओं द्वारा चिताकर्षक स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। वार्षिकोत्स्व में तरह-तरह के आनंददायक व ज्ञानवर्धक कार्यक्रम छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गए। जिसमें लावनी, अपना हर दिन ऐसे जियो, माँ तेरी उँगली, बूँद-बूँद, गणेश वंदना, covld dance, लोगों के आकर्षण के विशेष केन्द्र रहे। Class 7, 9 द्वारा प्रस्तुत मलहारी डांस व Unity Act अद्वितीय रहा।
मुख्य अतिथि डॉ0 प्रज्ञा तिवारी ने छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम के संदर्भ में अपने आशीवर्धन देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों के कुछ नया कर दिखाने व लोगों में जागरुकता का संदेश प्रसारित होता है। इस आयोजन में अभिभावकों के लिए डिबेट का कार्यक्रम भी रखा गया। जिसे लोगों द्वारा काफी सराहा गया। कार्यक्रम के मध्य में विद्यालय के प्रबंधक एम. एस. आजम व प्रधानाचार्या तलत आजम ने छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना व प्रशंसा की तथा वार्षिकोत्स्व की महत्ता बताई। उन्होनें बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम द्वारा छात्र-छात्राओं में छिपी प्रतिभा उजागर होती है तथा उन्हें जीवन में आगे बढ़ने व कुछ नया कर दिखाने का मार्ग प्रशस्त होता है। इस अवसर पर विद्यालाय की समस्त अध्यापिकाएँ व अध्यापक मौजूद रहे।