मिर्ज़ापुर : किसान इंटर कॉलेज राजगढ़ में मतदाता जागरूकता अभियान की रैली निकाली गई जिसमें प्रधानाध्यापक चंद्रदीप सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया है यह रैली नदिहार बाजार से होते हुए कोन भरुहवा गांव से वापस आकर कॉलेज पर समाप्त हुई जिसमें छात्र छात्राओं ने लोगों से अपील की कि स्वच्छ छवि वाले व्यक्ति को वोट दें क्योकि ,चरित्रवान और शिक्छित ही समाज का समग्र विकास कर सकता है |उपस्थिति में अजय कुमार सिंह रामवृक्ष शांतिदेव सिंह अभय दुबे विपिन कुंज राज एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे |कल मड़िहान विधान सभा छेत्र में मतदान जागरूक रैली का आयोजन गजेंद्र प्रताप सिंह एक विद्यालय प्रबंधक द्वारा किया गया था |क्षेत्र के एस0 एस0 पी0 पी0 डी0 पी0 जी0 कालेज तिसुही, मड़िहान, मीरजापुर के बच्चों ने वृहस्पतिवार को मतदान जागरुकता रैली निकालकर आने वाले विधान सभा चुनाव में बिना प्रलोभन के स्वस्छ लोक तंत्र निर्माण के लिए अधिक से अधिक शत् प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की थी |
स्वच्छ छवि वाले व्यक्ति को वोट दें – जागरूकता अभियान की रैली
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5