*कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक व थानाध्यक्ष/प्रभारीगण के साथ मीटिंग कर की गयी कानून व्यवस्था की समीक्षा—*
आज दिनांक 25.02.2023 को कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “डॉ राजीव नारायण मिश्र” द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी व शाखा प्रभारीगण के साथ मीटिंग कर अपना परिचय देते हुए उपस्थित अधिकारीगण से परिचय प्राप्त किया गया । इस दौरान जनपद की कानून व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेते हुए अपराध की रोकथाम, अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही एवं कानून व्यवस्था को चाकचौबन्द एवं सुदृढ़ बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये तथा आगामी पर्व होलिकादहन, होली एवं शब-ए-बारात के दृष्टिगत धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर किसी प्रकार के विवाद/समस्या का निवारण करते हुए पर्याप्त पुलिस बल का डिप्लायमेंट कर त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया । जनपद के समस्त थाना प्रभारी को आगामी पर्व के दृष्टिगत सम्बन्धित धर्मगुरूओं के साथ बैठक कर जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था को अक्षुण्ण बनायें रखने एवं आपसी भाई-चारे व सौहार्द को कायम रखते हुए पर्व को मनायें जाने हेतु निर्देशित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।
कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर द्वारा अन्य पुलिसकर्मियों के साथ की गई बैठक
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5