*पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचंल परिक्षेत्र व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा नवनयुक्ति उ0नि0 ना0पु0, प्लटून कमांडर पीएसी एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया—*
आज दिनांकः26.02.2023 को पुलिस लाइन्स सभागार कक्ष, मीरजापुर में उत्तर प्रदेश पुलिस उपनिरीक्षक सीधी भर्ती से चयनित उ0नि0 ना0पु0, प्लटून कमांडर पीएसी एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पद पर नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये जाने के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री उ0प्र0, उप मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव गृह एवं पुलिस महानिदेशक उ.प्र. द्वारा ‘वर्चुअल स्क्रीन’ के माध्यम से नवनियुक्त अभ्यार्थियों को पुलिस विभाग में सम्मिलित होने की शुभकामनायें देते हुए
संबोधित किया गया। तत्पश्चात पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर आर.पी. सिंह व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर डॉ राजीव नारायण मिश्र द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस उपनिरीक्षक सीधी भर्ती में चयनित नवनियुक्त 130 अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया तथा उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी लालगंज, क्षेत्राधिकारी भवन सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।