एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक चुनार द्वारा विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर मेगा शिविर का आयोजन किया गया। एपेक्स के नाक कान गला सर्जन डॉ हर्ष सिंह द्वारा निःशुल्क परामर्श देते हुए कम सुनाई देने की समस्या हेतु विंध्य क्षेत्रवासियों की श्रवण क्षमता जांच पीटीए एवं टेम्पोरल बोन सीटी स्कैन 50 प्रतिशत छूट पर किया गया। साथ ही आयुष्मान कार्ड धारकों की निःशुल्क पीटीए जांच की गई। शिविर में परामर्श का लाभ लेने वाले मरीजों के लिये समस्त ऑपरेशन रियायती सरकारी दरों पर किए जाएँगे। शिविर में कान की अन्य समस्याओं जैसे कान से पानी आना या पस आने वाले मरीजों ने भी निःशुल्क परामर्श का लाभ लिया। कान की समस्याओं से पीड़ित 22 मरीजों ने शिविर में निःशुल्क परामर्श का लाभ उठाते हुए डॉ हर्ष सिंह की देख रेख में औडियोमेट्रिस्ट दिवयान्शु द्वारा 8 पीटीए एवं 6 सीटी स्कैन किए गए। शिविर का संचालन एवं प्रबन्धक नवीन सिंह द्वारा किया गया।
एपेक्स में विश्व श्रवण दिवस पर आयुष्मान के मरीजों हेतु निःशुल्क पीटीए
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5