समाचारमड़िहान में जनजाति संग्रहालय के लिए 4046 हेक्टेयर भूमि आवंटित

मड़िहान में जनजाति संग्रहालय के लिए 4046 हेक्टेयर भूमि आवंटित




जनपद में ‘जनजातीय संग्रहालय’ की स्थापना हेतु प्रक्रिया हुई तेज, यूपी सरकार ने केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय को लिखा पत्र

‘जनजातीय संग्रहालय’ के माध्यम से आदिवासी समुदायों की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने में मदद मिलेगी: अनुप्रिया पटेल, केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री

संग्रहालय की स्थापना हेतु केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने चार महीने पहले उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को लिखा पत्र

जनपद में ‘जनजातीय संग्रहालय’ की स्थापना के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रक्रिया तेज कर दी है। जनपद में ‘जनजातीय संग्रहालय’ के निर्माण हेतु उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव ने केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार को पत्र लिखकर अनुदान देने का अनुरोध किया है। जनपद के मड़िहान क्षेत्र के अंतर्गत अतरौलिया पांडेय गांव में संग्रहालय के निर्माण हेतु जमीन चिन्हित हो चुकी है।
बता दें कि जनपद में ‘जनजातीय संग्रहालय’ की स्थापना हेतु केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल पिछले दो सालों से निरंतर प्रयासरत हैं। सबसे पहले उन्होंने 2021 में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर जनपद में ‘जनजातीय संग्रहालय’ की स्थापना की मांग की थी। पिछले साल ‘जनजातीय गौरव दिवस’ की पूर्व संध्या 14 नवंबर 2022 को श्रीमती पटेल ने मीरजापुर में ‘जनजाति संग्रहालय’ की स्थापना संबंधी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कराकर भारत सरकार को भेजने हेतु उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को पत्र लिखकर अनुरोध किया था। इससे पहले श्रीमती पटेल द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस बाबत 5 मई 2022 को एक प्रस्ताव भेजा गया था।
श्रीमती पटेल ने पत्र के माध्यम से कहा था कि आदिवासी जनसमुदाय के स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के प्रति कृतज्ञता की अभिव्यक्ति स्वरूप ‘जनजातीय संग्रहालयों’ के निर्माण का निर्णय लिया जाना सराहनीय कदम है।
मीरजापुर में काफी तादाद में निवास करता है आदिवासी समाज:
मीरजापुर जनपद में कोल, बियार, गोंड आदि आदिवासी समुदाय काफी तादाद में निवास करता है। केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने जनजातीय संग्रहालय के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों और जनजातियों के परंपरागत रीति-रिवाजों, रहन-सहन, खान-पान, पूजा-अनुष्ठान, नृत्यकला व वाद्य यंत्रों के प्रदर्शन द्वारा आदिवासी समुदायों की सांस्कृतिक विरासत को सहेजकर रखने के उद्देश्य से मिर्जापुर जनजातीय संग्रहालय की स्थापना हेतु 5 मई 2022 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक प्रस्ताव भेजा था।
बता दें कि जनपद में ‘जनजातीय संग्रहालय’ की स्थापना हेतु 22 दिसंबर 2021 को तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा मड़िहान में 4046 हेक्टेयर भूमि आवंटित की जा चुकी है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं